Chandauli News: शिक्षा की अलखः डीडीयू नगर में ’स्कूल चलो अभियान’ रैली का भव्य शुभारंभ

Chandauli News: यह रैली नगर पालिका कार्यालय से शुरू हुई, जहाँ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर इसका विधिवत उद्घाटन किया।

Sunil Kumar
Published on: 1 July 2025 4:49 PM IST (Updated on: 8 July 2025 9:57 PM IST)
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: चंदौली जिले में ग्रीष्मा अवकाश समाप्त होने के बाद विद्यालयों के पुनः खुलने पर आज शिक्षा के प्रति उत्साह का माहौल देखने को मिला। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी चंदौली, सचिन कुमार, और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी, डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से ’स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र में एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करना था।

उत्साहपूर्ण रैली का आयोजन

यह रैली नगर पालिका कार्यालय से शुरू हुई, जहाँ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। रैली में शामिल शिक्षक और छात्र पूरे उत्साह के साथ ’स्कूल चलो, खूब पढ़ो’ जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली का मार्ग रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए वापस कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र पर आकर समाप्त हुआ।

अधिकारियों ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

पूरी रैली के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली और खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने छात्रों के साथ-साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। अधिकारियों ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का विद्यालयों में दाखिला कराएं और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें, क्योंकि शिक्षा ही उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला है।

शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने का आह्वान

रैली के समापन पर छात्रों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई, जहाँ उन्हें नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, शिक्षकों को भी प्रेरित किया गया कि वे अभिभावकों के साथ लगातार संपर्क में रहें ताकि छात्रों की नियमित उपस्थिति बनी रहे और विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन हो सके। इस पहल से जिले में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!