×

Lucknow News: भिक्षावृत्ति के दलदल से निकाले गए बच्चों को कैसी मिल रही शिक्षा! चिनहट के प्राथमिक विद्यालय का लखनऊ DM ने किया निरीक्षण

Lucknow News: लखनऊ में भीख मांग रहे बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से निकालकर उनका स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए दाखिला कराया जा रहा है। इसका जायजा लेने के लिए लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी. ने मंगलवार को चिनहट के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 24 Jun 2025 9:27 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow District Magistrate Visakh G inspected primary school of Chinhat 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के अलग अलग चौराहों व प्रमुख मार्गों पर परिवार व अकेले लोगों से भीख मांग रहे बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से निकालने का लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से तेजी के साथ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए बच्चों का अलग अलग स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दाखिला कराया जा रहा है। ऐसे बच्चों को दाखिला दिलाने के बाद स्कूलों में उन्हें कैसी शिक्षा मिल रही है, इसका जायजा लेने के लिए लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी. ने मंगलवार को चिनहट स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय का निरीक्षण करते हुए वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्राथमिक विद्यालय प्रथम में 19 बच्चों का हुआ दाखिला, स्कूल के बाहर दिखा अतिक्रमण

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय चिनहट प्रथम की प्रधानाचार्य की ओर से बताया गया कि उनके विद्यालय में कुल 19 बच्चों को प्रवेश दिलवाया गया हैं। 6 बच्चे ऐसे भी है जिनकी आयु 6 वर्ष से कम की हैं। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ साथ डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित किया गया कि 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पास के आंगनबाड़ी केंद्र में दाखिला दिलाया जाए ताकि यह बच्चे दुबारा भिक्षावृत्ति में सम्मिलित न हो। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बाहर गेट पर अतिक्रमण पाया गया, जिसके सम्बन्ध में नगर निगम को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाते हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाए।

DM के निर्देश- रेस्क्यू हुए बच्चों को दिलाया जाए बाल सेवा योजना का लाभ

जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी. ने प्राथमिक विद्यालय द्वितीय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विद्यालय में 8 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया है। जिलाधिकारी की ओर से जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों को बाल सेवा योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिले की मलिन बस्तियों व ऐसे इलाकों में, जहाँ बच्चें भिक्षावृत्ति कर रहे हैं, उनका सर्वे करके उन्हें उनकी उम्र के हिसाब से आईसीडीएस व प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला दिलाए।

30 जून तक घर घर जाकर किया जाए सर्वे- DM ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी विशाख जी. ने विशेष तौर पर फैजुल्लागंज उतरेठिया, रामलीला मैदान व अन्य इलाकों में रह रहे भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के घरों में जाकर उनकी पहचान करने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रशासन का सहयोग लेकर ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें शासकीय विद्यालयों में दाखिला कराकर मुख्य धारा से जोड़ने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 30 जून तक घर -घर जाकर सर्वे कराकर नए शैक्षिक सत्र में ऐसे बच्चों को प्रवेश दिलाकर पढ़ाई शुरू कराने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर का सर्वे करते हुए स्कूल जाने की उम्र के बच्चों को चिन्हित करते हुए उम्र के अनुसार कक्षा में प्रवेश दिलाए जाने एवं ड्रॉप आउट बच्चों को वापस प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story