UP News: स्कूल मर्जर के विरोध में गरमाई सियासत: राज्यपाल को ज्ञापन देने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे

UP News: सरकार की ओर से 27,764 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ गुरुवार को अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व नेता विरोधी दल और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन देने पहुंचे।

Virat Sharma
Published on: 3 July 2025 3:44 PM IST (Updated on: 3 July 2025 6:05 PM IST)
UP News: स्कूल मर्जर के विरोध में गरमाई सियासत: राज्यपाल को ज्ञापन देने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे
X

 UP News- Swami Prasad Maurya protest

UP News: प्रदेश में स्कूलों के मर्जर और बंदी को लेकर विरोध तेज होता जा रहा है। बता दें कि सरकार की ओर से 27,764 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ गुरुवार को अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व नेता विरोधी दल और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन देने पहुंचे।

स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व नेता विरोधी दल और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे। लेकिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात से पहले ही पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को रोक दिया। इसके विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने दारूल शफ़ा के गेट नंबर-1 पर धरना दे दिया।


धरने पर बैठे समर्थकों ने की नारेबाजी

धरने पर बैठते ही अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, स्वामी प्रसाद मौर्य समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी और विरोध प्रदर्शन करने लगे। हालात को देखते हुए गेट नंबर-1 पर पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़पें और नोकझोंक भी देखने को मिलीं।


स्वामी प्रसाद मौर्य और समर्थकों से पुलिस के साथ तीखी बहस

अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व नेता विरोधी दल और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार का यह फैसला पूरी तरह गलत है। स्कूल बंद करने से शिक्षा व्यवस्था को गहरी चोट पहुंचेगी। हमारी पार्टी इसका प्रखर विरोध करती है और जब तक यह फैसला वापस नहीं लिया जाता, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं प्रदेश में शिक्षा नीति को लेकर शुरू हुई इस बहस ने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है और आने वाले दिनों में विरोध और तेज होने की संभावना है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!