Jaunpur News: “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में निकली तिरंगा रैली, बच्चों ने दिखाया राष्ट्रभक्ति का जज़्बा

Jaunpur News: आज दिनांक 06 अगस्त को अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत विद्यालयों में तिरंगा रैलियाँ निकाली गईं तथा देशभक्ति पर आधारित विविध गतिविधियाँ संपन्न हुईं।

Nilesh Singh
Published on: 6 Aug 2025 6:50 PM IST (Updated on: 6 Aug 2025 6:52 PM IST)
Jaunpur News: “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में निकली तिरंगा रैली, बच्चों ने दिखाया राष्ट्रभक्ति का जज़्बा
X

हर घर तिरंगा” अभियान  (photo: social media ) 

Jaunpur News: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देशन में जनपद जौनपुर के विभिन्न परिषदीय, माध्यमिक विद्यालयों और मदरसों में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज दिनांक 06 अगस्त को अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत विद्यालयों में तिरंगा रैलियाँ निकाली गईं तथा देशभक्ति पर आधारित विविध गतिविधियाँ संपन्न हुईं।

पीएमश्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, अमरौना डोभी एवं कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डोभी में छात्रों द्वारा जोशीली तिरंगा रैली निकाली गई, साथ ही कला एवं रंगोली प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। कंपोजिट विद्यालय सबरहद में रंगोली प्रतियोगिता ने वातावरण को देशप्रेम से भर दिया जबकि कंपोजिट विद्यालय रन्नो में क्राफ्ट मेकिंग कार्यशाला के माध्यम से बच्चों ने अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत की।

राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन किया

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मुफ्तीगंज में छात्राओं ने तिरंगे पर सुंदर चित्र बनाकर राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन किया। वहीं यूपीएस बदलापुर, सिरकोनी के बच्चों ने सैनिकों और पुलिसकर्मियों के लिए राखियाँ बनाकर उन्हें डाक से प्रेषित किया। इस अवसर पर चित्रकला, रंगोली एवं राखी निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया गया।

तिरंगा रैली के दौरान "भारत माता की जय", "वंदे मातरम्", और "इंकलाब जिंदाबाद" जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा और पूरा जनपद देशभक्ति के रंग में रंग गया।

इसी क्रम में जीजीआईसी मछलीशहर, राजकीय उच्चतर विद्यालय उत्तरगांवा धर्मापुर, जीएचएस नरहन केराकत, तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर सिकरारा सहित अन्य माध्यमिक विद्यालयों में भी तिरंगा रैली एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मदरा अबरे रहमत मझगंवाकला, जौहरूल उलूम मड़ियाहूं समेत अन्य मदरसों में भी बच्चों ने तिरंगा यात्रा में भाग लेकर आज़ादी के मतवालों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सभी आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों के अभिभावकों को भी इस अभियान से जोड़ें और इसे जनआंदोलन का रूप दें।

“हर घर तिरंगा” कार्यक्रम पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जा रहा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जनपद के सभी परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों, मदरसों में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जा रहा है, जिससे एक नई राष्ट्रभक्ति की ऊर्जा संपूर्ण जनपद में संचारित हो रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!