Kanpur News: हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कानपुर में समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने दिए विशेष निर्देश

Kanpur News: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए कानपुर नगर में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Tanya Verma
Published on: 4 Aug 2025 8:36 PM IST
Review meeting on Har Ghar Tringa campaign in Kanpur, District Collector gives special instructions
X

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कानपुर में समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने दिए विशेष निर्देश (Photo- Newstrack)

Kanpur News: देश की आजादी के 78वें वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए कानपुर नगर में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने की, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह महज कोई आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और जनभावनाओं को राष्ट्रध्वज से जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान को शासन की मंशा के अनुरूप गरिमा, उत्साह और जनभागीदारी के साथ आयोजित किया जाए।

रक्षाबंधन के अवसर पर जेल में बनी राखियों का विशेष प्रयोग

जिलाधिकारी ने बताया कि जेल में बंद महिलाओं द्वारा निर्मित राखियों को जिला प्रशासन द्वारा खरीदा जाएगा और उन्हें कानपुर में तैनात सेना के जवानों को भेजा जाएगा। यह पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास है।

महिला सिपाहियों के लिए विशेष रक्षाबंधन कार्यक्रम

जिन महिला कर्मचारियों की पोस्टिंग जनपद में है और वे अपने भाइयों के पास नहीं जा सकतीं, उनके लिए पुलिस लाइन में विशेष रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें वे अपने पुलिस भाइयों को राखी बांधेंगी।

प्रकाश व्यवस्था व पुरस्कार योजना

15 अगस्त को जिले के शैक्षिक संस्थानों, बाजारों और औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। बेहतर कार्य करने वालों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसका मूल्यांकन अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी।

अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, प्रभागीय वन अधिकारी दिव्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, बीएसए सुरजीत कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

जोनल स्तर पर जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं और हर घर पर तिरंगा फहराने हेतु टीमें गठित की जा चुकी हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि 15 अगस्त को पूरा जनपद राष्ट्रध्वज के रंगों से ओत-प्रोत नजर आए।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!