TRENDING TAGS :
Kanpur News: सयुस पदाधिकारियों ने कहा - अखिलेश यादव के निर्देश पर जारी रहेगी पीडीए पाठशाला
Kanpur News: बैठक में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा गया कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है जब शिक्षा देने के प्रयासों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
सयुस पदाधिकारियों ने कहा - अखिलेश यादव के निर्देश पर जारी रहेगी पीडीए पाठशाला (Photo- Newstrack)
Kanpur News: समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक रविवार को कानपुर के नवीन मार्केट स्थित सपा कार्यालय में आयोजित की गई। इस दौरान युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी की अध्यक्षता में शिक्षा और पीडीए पाठशाला के मुद्दे पर गहन चर्चा हुई। बैठक में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा गया कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है जब शिक्षा देने के प्रयासों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
अर्पित त्रिवेदी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर PDA (पढ़ाई-धुलाई-आवाज उठाई) पाठशाला की शुरुआत की गई थी। यह पहल सरकार द्वारा प्राइमरी स्कूलों के मर्जर और बदहाल शिक्षा व्यवस्था के विरोध में की गई थी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छतें जर्जर हैं, दीवारें दरक रही हैं, लेकिन सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।
सभा में यह भी बताया गया कि हाल ही में बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में पाठशाला लगाने पर पार्टी की पूर्व प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बैठक में विचार-विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि पीडीए पाठशाला हर हाल में जारी रहेगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार की दमनकारी कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि शिक्षा देना कोई अपराध नहीं है। बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए समाजवादी पार्टी गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले में यह अभियान चलाएगी। बैठक में अजय श्रीवास्तव, मुकेश दीक्षित, विनोद यादव, अंश राजपूत, रजत निगम, सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!