×

Muzaffarnagar News: अखिलेश यादव के समर्थन में निकली पीडीए कावड़ यात्रा ने खींचा ध्यान

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के सपा नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव जैन ने भी पीडीए कावड़ के आगमन को लेकर पहले से ही स्वागत की तैयारी कर रखी थी।

Amit Kaliyan
Published on: 19 July 2025 2:22 PM IST
Muzaffarnagar News: अखिलेश यादव के समर्थन में निकली पीडीए कावड़ यात्रा ने खींचा ध्यान
X

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: सावन मास की कावड़ यात्रा के दौरान राजनीतिक तड़का भी इस बार खूब देखने को मिल रहा है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को अखिलेश यादव को समर्पित पीडीए कावड़ पहुंची थी, जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस पीडीए कावड़ पर पुष्प वर्षा करते हुए इस कावड़ की टोली के सभी सदस्यों को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। पीडीए कावड़ में शामिल शिव भक्तों ने बातचीत साझा की। वहीं, मुजफ्फरनगर के सपा नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव जैन ने भी पीडीए कावड़ के आगमन को लेकर पहले से ही स्वागत की तैयारी कर रखी थी और इस कावड़ को लेकर क्या राजनीतिक मायने हैं, उसे भी समझाया।

इस पीडीए कावड़ को ला रहे शिव भक्त कावड़ियों का कहना है कि किसी का मन योगी के लिए है, लेकिन हमारा मन अखिलेश के लिए है, इसलिए अखिलेश जी का चित्र लगाकर हम यह पीडीए कावड़ लेकर आए हैं और यह दुआ करते हैं कि सब लोग खुश रहें।दरअसल, पीडीए कावड़ को लाने वाली 14 लोगों की यह टोली हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल उठाकर नोएडा सेक्टर 13 के लिए प्रस्थान कर रही है, जहां पर शिवरात्रि के दिन ये लोग भगवान शिव शंकर को जलाभिषेक कर अपनी यात्रा पूरी करेंगे।

इस कावड़ को लाने वाली टोली के सदस्य पिंटू भोले का कहना है कि हम हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हैं, सेक्टर 63 नोएडा पहुंचेंगे। हम 12 से 14 लोगों की टीम हैं। हमारा यह कहना है कि हम भोले बाबा से दुआ कर रहे हैं कि सब लोग खुश रहें, अच्छे से रहें। उसी के लिए कावड़ लेकर आ रहे हैं। देखो जी, किसी का मन योगी जी के लिए है, हमारा मन अखिलेश जी के लिए है, तो अखिलेश जी का चित्र लगा लिया। हम तो बस यही कहना चाहते हैं, सब कुछ भोले बाबा हैं, सब पर अपनी कृपा रखें और सब अच्छे से रहें। हमारे पास 25 लीटर गंगाजल है। हम कुछ नहीं कहेंगे, बाकी हमारी आस्था है। हमारा जल सही-सलामत नोएडा पहुंच जाए, कोई खास मनोकामना नहीं है, बस यही मनोकामना है कि सब खुश रहें।

वहीं, सपा नेता गौरव जैन का कहना है, इन्होंने संपर्क नहीं किया, मैं स्वयं इस प्रयास में था कि पीडीए कावड़ आ रही है तो मुझे भी अवसर मिले कि भक्ति में हाथ बढ़ाने का, क्योंकि आप देख रहे हैं कि भक्ति का वातावरण हरिद्वार से लेकर तमाम पश्चिम उत्तर प्रदेश के अंदर लाखों-करोड़ों भोले भक्त जल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। तमाम भजन कार्यक्रम, कीर्तन हो रहे हैं, जयकारा लगाते हुए भगवान के यहां से गुजर रहे हैं। उसी क्रम में एक पीडीए कावड़ आज अखिलेश यादव जी का चित्र लगाकर साथी लेकर आए हैं।

पीडीए यानी कि एक ऐसी सोच जो सामाजिक न्याय, जातिगत न्याय की कामना करती है। इस कावड़ का भी मुझे ऐसा लगता है कि इनका उद्देश्य भी समाज में जातिगत न्याय हो, सौहार्द, भाईचारे का वातावरण पैदा हो और उत्तर प्रदेश के सभी लोग शांतिपूर्ण वातावरण में अपना जीवन जिएं। उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश होने की तरफ अग्रसर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भी जब कोई रचनात्मक चीज दिखती है, तो वे उसे ट्वीट करते हैं और जो मुद्दे को उठाने का काम करते हैं, जो जनहित के मुद्दे होते हैं, उसी के तहत भक्ति में जो एक तपस्या है—हरिद्वार से पैदल कावड़ लेकर आना—एक बड़ी तपस्या है। उस तपस्या के तहत जब कोई व्यक्ति सामाजिक और जातिगत न्याय, स्वार्थ की नहीं बल्कि खुशहाली की कामना करे, तो निश्चित तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी उसे ट्वीट करते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!