TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: स्वामी यशवीर महाराज की खुली चेतावनी, पूरे भारत में होगा अब आंदोलन
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने भगवान वराह का और भगवा ध्वज बांटने वाले छह हिंदू वीरों को नोटिस दिया है। लेकिन वे कहना चाहते हैं कि नोटिस का उत्तर दिया जाएगा।
Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्वामी यशवीर जी महाराज द्वारा कावड़ यात्रा को लेकर दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 कावड़ मार्ग पर चलाया गया पहचान अभियान उस समय विवादों में घिर गया था जब एक होटल के कर्मचारियों ने स्वामी जी की टीम पर पेंट उतारने की कोशिश की और जबरन पहचान करने का आरोप लगाया था।जिसके बाद इस मामले में जनपद की नई मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा महाराज जी की टीम के छह सदस्यों को नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें उनके द्वारा किए गए कृत्यों के संबंध में तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
इससे नाराज होकर स्वामी यशवीर जी महाराज ने बुधवार को अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि जो नोटिस उनकी टीम के छह सदस्यों को दिए गए हैं, उनका जवाब जरूर दिया जाएगा, लेकिन साथ ही स्वामी यशवीर महाराज ने साफ शब्दों में पुलिस को चेतावनी दी कि यदि इन हिंदू वीरों पर मुकदमा दर्ज किया गया तो मुजफ्फरनगर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में भारी आंदोलन होगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि वे और पूरा सनातन समाज इन छह हिंदू वीरों के साथ खड़ा है। अगर पुलिस सोचती है कि नोटिस देकर यह आंदोलन खत्म हो जाएगा, तो यह आंदोलन अब खत्म नहीं होगा बल्कि उत्तर प्रदेश ही नहीं, यह आंदोलन पूरे भारत में होगा। थूक-मूत्र के इस जिहादी गैंग के खिलाफ यह क्रांति प्रारंभ हो चुकी है, जो अब खत्म नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि वे अब थूक-मूत्र गैंग को सनातन धर्म के हिंदू देवी-देवताओं के नाम के बोर्ड लगाकर प्रयोग नहीं करने देंगे। इसके लिए चाहे जितना भी संघर्ष करना पड़े या जेल क्यों न जाना पड़े, वे जेल भी जाएंगे, लेकिन इस गैंग को किसी भी कीमत पर सनातन धर्म के खिलाफ कोई षड्यंत्र करने नहीं देंगे।
स्वामी यशवीर महाराज के अनुसार, कावड़ यात्रा मार्ग पर मुजफ्फरनगर के अंदर हिंदू वीरों ने होटल और ढाबों पर भगवा ध्वज एवं भगवान वराह का चित्र बांटा। मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने भगवान वराह का और भगवा ध्वज बांटने वाले छह हिंदू वीरों को नोटिस दिया है। लेकिन वे कहना चाहते हैं कि नोटिस का उत्तर दिया जाएगा। यदि उन हिंदू वीरों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तो मुजफ्फरनगर और पूरे उत्तर प्रदेश में भारी आंदोलन होगा, और वे और पूरा सनातन समाज उन छह हिंदू वीरों के साथ खड़ा है।
नोटिस भेजकर यदि पुलिस प्रशासन सोचता है कि यह आंदोलन खत्म हो जाएगा तो ऐसा नहीं होगा। यह आंदोलन पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे भारत में चलेगा। थूक-मूत्र के इस जिहादी गैंग के खिलाफ यह क्रांति शुरू हो चुकी है और यह क्रांति लगातार चलेगी। वे किसी भी कीमत पर थूक-मूत्र गैंग को देवी-देवताओं के नाम का बोर्ड लगाकर प्रयोग करने से रोकेंगे। इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े, चाहे जेल जाना पड़े, वे जेल भी जाएंगे, लेकिन इस गैंग को किसी भी कीमत पर सनातन धर्म के खिलाफ कोई षड्यंत्र करने नहीं देंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!