TRENDING TAGS :
Lucknow news: अखिलेश का सरकार से सीधा सवाल - इतने सालों में क्यों नहीं बना शिवभक्तों के लिए कावड़िया कॉरिडोर?
Lucknow news: श्रावण मास की यात्रा शुरू होते ही कावड़ यात्रा मामले पर एक बार फिर तेज़ हुई सियासत। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर आरोप कहा कई प्रदेशों और केंद्र में भाजपा सरकार फिर भी एक कॉरिडोर नहीं बनवा पाए ।
Lucknow news: श्रावण मास की यात्रा शुरू होते ही कावड़ यात्रा मामले पर एक बार फिर सियासत तेज हो रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा की डबल इंजन सरकार को एक बार फिर घेरा है। अखिलेश ने कहा कि कई प्रदेशों में और केंद्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद आजतक अपने आप को कावड़ियों का हितैशी बताने वाली सरकार उनके लिए एक कॉरिडोर तक नहीं बनवा पाई।
यात्रियों के सुगमता देने की सोच ही नहीं
अखिलेश ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर सीधे हमला करते हुए तीखे तंज कसे हैं। कहा कि यह सरकार हमारे उपर धर्म,जाती में भेजदभाव का आरोप लगाती है। लेकिन, खुद के इरादों पर कोई ध्यान ही नहीं है। अपनी पार्टी को हिंदूओं की पार्टी सबित करने में लगी भाजपा अबतक कावड़ यात्रियों के लिए एक कॉरिडोर तक न बनवा सकी। जबकि ज्यादा तर प्रदेशों में भाजपा शाषित सरकार है। खासतौर पर उत्तराखंड जहां से कावड़ियों की यात्रा शुरू होती है, वहां भी इनके लिए किसी प्रकार की खास व्यवस्था नहीं होती। ऐसे में यह सोचने वाली बात है, जो शिवभक्त श्रावण मास में अपनी आस्था को इतना महत्व देते हैं यह सरकार उनके लिए क्या कर रही है। जबकि सबको यह पता है कि श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, इसके बाद वह अपने गन्तव्य तक पहुंच पाते हैं। ऐसे में अगर उनके लिए कॉरिडोर बनवा दिया जाए तो उन्हें इसके बाद बहोत फायदे होंगे उनकी यात्रा भी सुगम होगी।
2027 में बनी हमारी सरकार तो बनाएंगे कॉरिडोर
अखिलेश ने कहा कि जो सरकार अबतक कावड़ियों के लिए कॉरिडोर नहीं बनवा पाई उससे उम्मीद भी नहीं है। लेकिन, जब 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो हम कावड़ यात्रियों के लिए कॉरिडोर बनावाएगी। इससे यात्रियों के लिए सुविधा तो होगी ही साथ ही क्षेत्रीय लोगों की आय भी बढ़ेगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge