TRENDING TAGS :
Barabanki News: कारगिल विजय दिवस देश के स्वाभिमान का प्रतीक - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी
Barabanki News: भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि यह दिन 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का पर्व है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (photo: social media )
Barabanki News: बाराबंकी के कुरौली स्थित एक निजी लॉन में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कारगिल विजय दिवस को सिर्फ एक सैन्य जीत नहीं, बल्कि "भारत के स्वाभिमान, शौर्य और सत्य की विजय का प्रतीक" बताया।
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि यह दिन 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का पर्व है। उन्होंने भारतीय सेना के अद्वितीय साहस की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कारगिल की ऊंची चोटियों पर कठिन परिस्थितियों में भी विजय प्राप्त की। उन्होंने कारगिल के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका बलिदान सदा अमर रहेगा।
22 मिनट में आतंकी ठिकानों को तबाह करने का भी जिक्र किया
चौधरी ने हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा 22 मिनट में आतंकी ठिकानों को तबाह करने का भी जिक्र किया, जिससे दुनिया को भारत की सैन्य ताकत का अहसास हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज भारत रक्षा उपकरण का आयात करने वाला देश नहीं, बल्कि निर्यात करने वाला देश बन गया है। सीमाओं पर आधुनिक सड़कों और इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भारत की मजबूत सुरक्षा नीति को दर्शाता है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि देश आज सुरक्षित है, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'विकसित भारत' का सपना साकार हो रहा है। राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कांग्रेस सरकारों पर नेशनल वार मेमोरियल की दशकों पुरानी योजना को टालने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार ने इसे तीन वर्षों में पूरा कर सेना को सम्मान दिया है। इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने शहीदों को नमन किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!