TRENDING TAGS :
तेजस्वी कैसे देंगे 3 करोड़ सरकारी नौकरी? RJD नेता ने बताया पूरा प्लान, नीतीश सरकार को बताया 'विजनलेस'
तेजस्वी यादव ने 3 करोड़ सरकारी नौकरियों का प्लान पेश करते हुए नीतीश कुमार की सरकार को 'विजनलेस' करार दिया। आरजेडी नेता ने दावा किया कि उनकी सरकार बनने पर हर घर को रोजगार मिलेगा और बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई को नई दिशा दी जाएगी।
RJD Big Employment Promise: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप की बाढ़ आ गई है। इसी क्रम में, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर जोरदार हमला बोला है। आजतक के साथ खास बातचीत में तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा कि इस सरकार के पास कोई विजन नहीं है और जनता अब मौजूदा शासन से पूरी तरह तंग आ चुकी है। तेजस्वी का यह बयान सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली और उनके नेतृत्व पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने राज्य की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई और कहा कि बिहार को अब एक नई दिशा, एक नए नेतृत्व की जरूरत है, जो केवल महागठबंधन ही दे सकता है।
'हर घर नौकरी' का ब्लू प्रिंट तैयार: पढ़ाई, दवाई, कमाई पर जोर
विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा और सबसे चर्चित वादा 'हर घर में सरकारी नौकरी' देने का रहा है। जब इंटरव्यू के दौरान उनसे इस वादे को पूरा करने की योजना के बारे में पूछा गया, तो तेजस्वी ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई हवाई वादा नहीं है, बल्कि हमारे पास अपने वादे को पूरा करने का पूरा प्लान है और जल्द ही जनता के सामने हम इसका ब्लू प्रिंट रखेंगे। तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार की प्राथमिकताओं की सूची में 'पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई' सबसे ऊपर हैं। तेजस्वी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार बनने पर युवाओं के लिए रोजगार सृजन और किसानों के लिए सिंचाई की बेहतर व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह बयान सीधे तौर पर बिहार के सबसे बड़े वोट बैंक युवाओं और किसानों को साधने की रणनीति का हिस्सा है।
क्राइम पर घेराबंदी: 'नीतीश राज में हत्याएं बढ़ीं'
तेजस्वी यादव ने राज्य में अपराध की स्थिति को लेकर भी एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के शासनकाल में कई गंभीर हत्याएं हुई हैं और आज भी बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा, "देखिए, नीतीश कुमार के राज में कई हत्याएं हुई हैं, आज भी बिहार में वही स्थिति है। ये दिखाता है कि एनडीए के शासन में क्राइम बढ़ा है।" यह टिप्पणी एक बार फिर बिहार में 'जंगलराज' के आरोपों को हवा देने की कोशिश है, जिसका उपयोग एनडीए लंबे समय से आरजेडी के खिलाफ करता रहा है। तेजस्वी इस आरोप को पलटकर अब एनडीए के पाले में डालना चाहते हैं।
मतभेद हुए खत्म: 'नई सरकार, नया बिहार'
जब तेजस्वी से महागठबंधन के भीतर टिकट बंटवारे और सीएम चेहरे को लेकर हुए मतभेदों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि 'कोई मतभेद नहीं थे,' बल्कि कुछ चीजें थीं, 'जिन्हें अब सॉर्ट आउट कर लिया गया है।' उन्होंने इस तरह के मतभेदों को सामान्य बताते हुए कहा कि 'हर राजनीतिक गठबंधन में ऐसी चीजें होती ही हैं।' इस बयान से तेजस्वी ने कांग्रेस और अन्य घटक दलों के साथ मजबूत एकजुटता का संदेश दिया। इंटरव्यू के अंत में तेजस्वी यादव ने जीत का दावा करते हुए कहा कि अब बिहार की जनता नई सरकार बनाएगी जो 'नया बिहार' देखना चाहती है। उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए याद दिलाया कि 'ये वही भाजपा है, जो कर्पूरी जी का विरोध करती थी।' तेजस्वी का यह बयान महागठबंधन के लिए सामाजिक न्याय और बड़े बदलाव के एजेंडे को स्थापित करने की कोशिश है, ताकि वे सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठा सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







