TRENDING TAGS :
लालू यादव के दोनों बेटे आमने-सामने, बहरूपिया तक का हुआ ज़िक्र, तेज प्रताप बोले, दम है तो... बिहार की सियासत में मचा भूचाल
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को दी खुली चुनौती, 'बहरूपिया' और 'बांसुरी' वाले बयान से गरमाई बिहार की सियासत। महुआ से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव।
Bihar Politics
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार फिर राजनीति गर्मा गई है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दे दी है। तेज प्रताप ने अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। इसी दौरान उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा, "अगर तेजस्वी सच में अर्जुन हैं, तो पहले बांसुरी बजाकर दिखाएं।" इतना ही नहीं, तेज प्रताप ने महुआ के मौजूदा RJD विधायक मुकेश रोशन को 'बहरूपिया' तक कह डाला और उन पर तीखा हमला भी किया। तेज प्रताप का ये बयान एक बार फिर ये दिखाता है कि RJD के अंदरुनी हालात ठीक नहीं हैं और भाईयों के बीच टकराव चुनाव से पहले और तेज हो सकता है।
तेज प्रताप का मुकेश रोशन पर हमला
तेज प्रताप यादव ने महुआ के मौजूदा आरजेडी विधायक मुकेश रोशन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मुकेश को 'बहरूपिया' कहा और बोले, "यहां एक बहरूपिया घूम रहा है, जो बच्चा बनकर रोने लगता है। जब भी वो रोने लगे, तो उसे एक झुनझुना दे दीजिए ताकि वो बजाता रहे। इसलिए ऐसे बहरूपिया के बहकावे में मत आइए। जब भी मैं महुआ आता हूं, ये विधायक रोने लगता है।” तेज प्रताप ने लोगों से कहा कि अगर ऐसा कोई बहरूपिया उनके बीच आए, तो उसे झुनझुना थमा दें।
महुआ के विकास का वादा
तेज प्रताप ने चुनाव प्रचार के दौरान महुआ की जनता से वादा किया कि अगर वे विधायक बनते हैं, तो इलाके का विकास करेंगे। उन्होंने खासतौर पर परसौनिया की सब्जी मंडी का जिक्र करते हुए कहा, “अगर मैं चुनाव जीतता हूं, तो वहां एक अच्छी बिल्डिंग बनवाऊंगा ताकि सड़क किनारे सब्जी बेचने वाली गरीब महिलाएं आराम से सब्जी बेच सकें।
लालू परिवार में सियासी टकराव बढ़ा
तेज प्रताप यादव के ताज़ा बयान से यह साफ हो गया है कि लालू परिवार में राजनीति को लेकर खटास बढ़ रही है। तेजस्वी यादव, जो RJD के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं, और तेज प्रताप के बीच पहले भी कई बार मतभेद सामने आ चुके हैं। अब तेज प्रताप ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर तेजस्वी को सीधी चुनौती दी है, जिससे पार्टी में अंदरूनी झगड़ा और बढ़ सकता है। महुआ में तेज प्रताप का प्रचार अब तेजी पकड़ रहा है। उनके तीखे बयान और विकास के वादे इलाके की राजनीति को गरमा रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!