TRENDING TAGS :
Today’s Market Report: आज की मार्केट रिपोर्ट, 23 अक्टूबर 2025 भारतीय शेयर बाजार Nifty & Sensex
Today’s Market Report: यहां प्रस्तुत है सम्पूर्ण मार्केट रिपोर्ट शेयर बाजार से लेकर, सोना चांदी, विनिमय दर, सेक्टोरियल आउटलुक के साथ टाप गेनर्स और लूजर्स का विश्लेषण है।
Today’s Market Report: 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के खास मौके पर आयोजित मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार ने नए सम्वत वर्ष 2082 का स्वागत उत्साहपूर्वक किया। इस एक घंटे के विशेष ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों ने तेजी का रुख अपनाया, जिससे बाजार ने सकारात्मक शुरुआत दर्ज की।
इस दिवाली ट्रेडिंग सत्र में बीएसई सेंसेक्स 62.97 अंक यानी 0.07% की बढ़त के साथ 84,426.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 25.45 अंक या 0.10% बढ़कर 25,868.60 पर बंद हुआ। हालांकि बढ़त मामूली रही, लेकिन बाजार की भावना पूरी तरह सकारात्मक दिखी।
टॉप गेनर्स में सिप्ला, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और ग्रासिम इंडस्ट्रीज जैसे शेयर शामिल रहे। इन कंपनियों में निवेशकों ने भरोसा जताया और खरीदारी की। वहीं, टॉप लूजर्स की सूची में कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मैक्स हेल्थकेयर और एशियन पेंट्स रहे, जिनमें हल्की गिरावट देखने को मिली।
सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो मेटल, मीडिया और टेलीकॉम सेक्टर में करीब 0.3% की तेजी रही। वहीं बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स हल्की गिरावट में बंद हुए। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी का रुझान देखा गया, जिससे बाजार की चौड़ाई सकारात्मक बनी रही।
भारतीय शेयर बाजार (Nifty & Sensex) :
• Nifty 50 : 25,868.60 पर बंद हुआ, की बढ़त के साथ +0.1% पर बंद हुआ।
• Sensex : 84,426.34 पर बंद हुआ, की बढ़त के साथ +0.07% पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स:
• CIPLA : 1.58%
• BAJAJFINSV: 1.18%
• INFY: 0.69%
टॉप लूजर्स:
• KOTAKBANK: -0.98%
• ICICIBANK: -0.65%
• ASIANPAINT: -0.64%
कमोडिटी बाजार (सोना और चांदी) :
सोना (Gold):
• 24 कैरेट (1 ग्राम): ₹12,588
• 22 कैरेट (1 ग्राम): ₹11,539
चांदी (Silver):
• 1 ग्राम: ₹159.90 चांदी
• 1 किलोग्राम: ₹1,59,900 चांदी
मुद्रा विनिमय दर (USD/INR) :
भारतीय रुपया 22 अक्टूबर 2025 को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ₹87.83 पर बंद हुआ।
NIFTY के हर मूव पर नज़र, ताकि आपका ट्रेड हो बेहतर!
Technical Analysis (Support और Resistance)
Resistance Levels:
निफ्टी को ऊपर की ओर रुकावट लगभग 25,870 - 25,885 के बीच दिख रही है। अगर यह ज़ोन पार हो जाता है, तो अगली रेजिस्टेंस रेंज 25,910 - 25,930तक जा सकती है।
Support Levels:
नीचे की तरफ निफ्टी को समर्थन लगभग 25,820 - 25,800 के स्तर पर दिख रहा है। अगर यह स्तर टूटता है, तो गिरावट 25,760 - 25,740 तक जा सकती है।
23 अक्टूबर 2025 के लिए संभावित दृष्टिकोण (Outlook):
Bullish Scenario:
अगर निफ्टी 25,870 के ऊपर टिकता है, तो तेज़ी का रुझान बने रहने की संभावना है। ऐसे में खरीदारों की दिलचस्पी बढ़ सकती है और इंडेक्स 25,890 - 25,910 तक बढ़ सकता है। वॉल्यूम में भी वृद्धि होने की संभावना है, जिससे मोमेंटम मजबूत रहेगा।
Bearish Scenario:
अगर निफ्टी 25,830 के नीचे फिसलता है, तो शॉर्ट टर्म में दबाव बढ़ सकता है। इस स्थिति में निफ्टी 25,810 - 25,780 तक नीचे जा सकता है, जहां अगला मजबूत समर्थन देखा जा रहा है।
डिस्क्लेमर
यह केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपनी रिसर्च करें या वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


