TRENDING TAGS :
GST कलेक्शन में जबरदस्त उछाल, अप्रैल में बना अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
GST Collection: वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत में ही GST कलेक्शन ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। अप्रैल में 2.37 लाख करोड़ रुपये का अब तक का सबसे ऊंचा कलेक्शन दर्ज हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 12.6% अधिक है।
सांकेतिक फोटो (Photo - Social media)
GST Collection: सरकार का माल और सेवा कर (GST) कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत ही एक नया रिकॉर्ड बनाकर हुई है। अप्रैल के महीने में GST कलेक्शन 2.37 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे अधिक है। यह पिछले साल की तुलना में 12.6 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह वृद्धि मुख्य रूप से टैक्स चोरी रोकने की सख्त कोशिशों और नियमों को आसान बनाने की वजह से संभव हो पाई है। सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए 17.35 लाख करोड़ रुपये के कुल इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य रखा है, जिसमें से करीब 11.78 लाख करोड़ रुपये सिर्फ GST से जुटाने का अनुमान है।
अप्रैल का प्रदर्शन रहा दमदार
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में घरेलू लेन-देन से GST राजस्व 10.7% बढ़कर करीब 1.9 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयातित वस्तुओं से यह 20.8% उछलकर 46,913 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसी महीने GST रिफंड में भी बड़ी तेजी देखी गई और यह 48.3% बढ़कर 27,341 करोड़ रुपये हो गया।
जनवरी से अप्रैल तक का कुल कलेक्शन 8.13 लाख करोड़
जनवरी से लेकर अप्रैल 2025 तक का कुल GST कलेक्शन अब 8.13 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। जनवरी में जहां 1.96 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था, वहीं फरवरी में यह बढ़कर 1.83 लाख करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 1.77 लाख करोड़ रहा था, जबकि नवंबर में इसमें 8.5% की सालाना बढ़त दर्ज की गई थी। हालांकि, त्योहारों के बाद मांग में थोड़ी गिरावट देखी गई थी।
बजट में क्या था अनुमान?
वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में सरकार ने GST से 11% की वृद्धि के साथ 11.78 लाख करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान जताया था। इसमें 86% हिस्सा केंद्रीय GST (CGST) से और 14% GST क्षतिपूर्ति उपकर से आने की उम्मीद है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge