TRENDING TAGS :
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 45 साल पुराना टूटा बांध, सास-बहू समेत 4 की मौत, 3 लापता!
छत्तीसगढ़ में बांध टूटने से भयंकर तबाही मच गई है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लापता हैं।
Chhattisgarh dam collapse (PHOTO: SOCIAL MEDIA)
Chhattisgarh dam collapse: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक बांध अचानक टूट गया जिसके बाद बाढ़ ने भयानक रूप ले लिया। इस बाढ़ में आने वाले 2 घरों को अपने साथ बहा ले गया। इस घटना में 7 लोगों की जान जाने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें 6 लोग एक ही परिवार से हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देर रात 3 लाशें बरामद कर ली। मृतक में सास-बहू भी शामिल हैं। वहीं, 2 बच्चों समेत 1 ग्रामीण अब तक लापता है। इस घटना से पूरे इलाके में हाहाकार मचा दिया है।
45 साल पुराना था बांध
बांध टूटने की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। गांव के लोग भी लापता लोगों की खोज कर रहे हैं। यह घटना बलरामपुर के विश्रामनगर स्थित धनेशपुर गांव का है। बता दे, 1980-81 में यहां जलाशय बनाने के लिए बांध बनाया गया था। बलरामपुर में स्थित यह बांध दोनों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ है। करीब 10-12 साल पहले यह जलाशय लीक होना शुरू हो गया था, जिसकी बाद में मरम्मत करवाई गई थी। शुरुआती जांच में बांध टूटने के कारण भारी वर्षा बताई जा रही है।
भारी वर्षा के कारण टूटा बांध
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कई दिनों से निरंतर भारी वर्षा के कारण जलाशय पानी से लबालब भर गया था। इससे पानी बाहर निकलना शुरू हो गया था और मंगलवार की देर रात बांध एकाएक टूट गया। बांध टूटने के बाद जलाशय का पानी सैलाब बनकर निकला और वहां स्थित 2 घरों को अपने साथ बहा ले गया।
4 की मौत, 3 लापता
इनमें से एक घर रामवृक्ष ना के व्यक्ति का था। रामवृक्ष मवेशियों को लेने गया था। तभी बांध के पानी में उसका पूरा घर बह गया। घर में उसकी पत्नी, दो बहुएं और 3 पोता-पोती थे। इसके अलावा कई जानवर भी इस बाढ़ में बह गए, जिसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है।
बता दे, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक सास-बहू और 1 बच्चे का शव बरामद कर लिया है। हालांकि 2 बच्चे और 1 ग्रामीण की खोज जारी है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि उनके शव पास से निकलने वाली कनहर नदी में बह गए होंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!