Bihar STET 2025 के लिए आज से कर सकते हैं आवेदन, जानें कैसे भरे फॉर्म

Bihar STET 2025 Apply Online: बिहार STET 2025 के लिए आज से आवेदन लिंक ओपन कर दिया गया है।

Sonal Verma
Published on: 11 Sept 2025 4:58 PM IST
Apply now for Bihar STET 2025
X

Apply now for Bihar STET 2025

Bihar STET 2025 Apply Online: अगर आप बिहार में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो ये सपना सच हो सकता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके लिए आज यानी 11सितंबर से आवेदन शुरू हो गया है। अगर आप बिहार में सरकारी शिक्षक की नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए तरंत ही अप्लाई कर दें। सरकारी शिक्षक बनने के लिए ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है।

कौन कर सकता है अप्लाई? (Bihar STET 2025 Eligibility Criteria)

- कक्षा 8वीं से 10वीं तक के शिक्षक पात्रता के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आवेदक के पास बीएड या बीएलएड की डिग्री भी होनी चाहिए।

- कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए पीजी की डिग्री के साथ कैंडिडेट के पास बीएड या बीएलएड की डिग्री अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

एज लिमिट (Bihar STET 2025 Age Limit)

Bihar STET 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है। वहीं, उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी।

इस दिन होगा एग्जाम (Bihar STET 2025 Exam Date)

अभ्यर्थी काफी समय से बिहार एसटीईटी परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। Bihar STET 2025 एग्जाम का आयोजन 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच किया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन (Bihar STET 2025 Apply Online)

- आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं

- “New Registration” पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें

- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें

- सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!