TRENDING TAGS :
CBSE 10th 12th Exam Form 2026: 10वीं-12वीं के प्राइवेट छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका
CBSE 10th 12th Exam Form 2026: सीबीएसई की तरफ से ऐसे छात्रों को पंजीकरण का एक और अवसर दिया जाएगा। लेट फीस के साथ छात्र 11 अक्टूबर 2025 तक पंजीकरण कर सकेंगे।
CBSE 10th 12th Exam Form 2026
CBSE 10th 12th Exam Form 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कक्षा 10 और 12 के प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया मंगलवार (30 सितंबर) को खत्म हो गयी है। इस दौरान जो भी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने से चूक गये हैं। उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई की तरफ से ऐसे छात्रों को पंजीकरण का एक और अवसर दिया जाएगा।
लेट फीस के साथ छात्र 11 अक्टूबर 2025 तक पंजीकरण कर सकेंगे। 10वी और 12वीं परीक्षा के प्राइवेट छात्रों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया नौ सितंबर को शुरू हुई थी। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। प्राइवेट छात्रों की परीक्षा भी रेगुलर छात्रों के साथ ही होती हैं।
कितना जमा करना होगा शुल्क?
अगर कोई छात्र एक विषय की परीक्षा देना चाह रहा है तो फिर उसे 320 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं इसके अतिरिक्त विषय की परीक्षा देने के लिए भी प्रति विषय 320 का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। प्रैक्टिकल फीस के लिए 12वीं के छात्रों को प्रति प्रैक्टिकल 160 रुपये शुल्क देना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो चुकी है। ऐसे में प्राइवेट छात्र लेट फीस के साथ तीन अक्तूबर से लेकर 11 अक्तूबर 2025 तक पंजीकरण कर सकेंगे। लेट फीस के रूप में 2000 रुपये अतिरिक्त शुल्क जमा कर प्राइवेट छात्र ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण करते वक्त जिस परीक्षा केंद्र का चयन किया जाएगा। उसी के आधार पर आवंटन होगा।
किन छात्रों को मिलेगा मौका?
सीबीएसई की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आवेदन फॉर्म व फीस का भुगतान ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। ऐेसे छात्र जो 2020, 2021, 2022, 2023, 2024, और 2025 की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गये थे। वह छात्र आवेदन कर साल 2026 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। मुख्य और सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024-25 में जिन छात्रों को कंपार्टमेंट मिला। वह भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ साल 2024-25 में जो छात्र परीक्षा में असफल हुए या उन्हें एसेंशियल रिपीट वाली श्रेणी में रखा गया। वह भी साल 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!