CBSE Board: साल में 2 बार होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, सीबीएसई ने किया एलान, फाइनल शेड्यूल जारी

CBSE Board: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने साल 2026 में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो बार आयोजित करने के मानदंडों को हरी झंडी दे दी है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 25 Jun 2025 4:24 PM IST (Updated on: 25 Jun 2025 5:24 PM IST)
cbse board
X

cbse board

CBSE Board: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने साल 2026 में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो बार आयोजित करने के मानदंडों को हरी झंडी दे दी है। सीबीएसई बोर्ड के निर्णय की यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी। अब 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जायेगीं। पहले चरण की परीक्षा फरवरी में आयोजित होगी।

वहीं दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन मई माह में किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर भी निर्णय किया गया है। इसके तहत 10वीं के विद्यार्थियों के लिए पहले चरण की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित अनिवार्य होगी। वहीं दूसरे चरण में उपस्थिति वैकल्पिक रहेगा। वहीं आंतरिक मूल्यांकन केवल एक बार ही किया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड के इस निर्णय के बाद छात्रों को अंकों में सुधार का अवसर मिल सकेगा। यदि पहले चरण की परीक्षा में किसी विद्यार्थी के कम अंक आते हैं तो वह दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होकर अच्छा प्रदर्शन कर अंकों में सुधार कर सकेगा।

विषय बदलने की नहीं होगी अनुमति

सीबीएसई की ओर से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा को दो चरण में कराने का यह अहम निर्णय इस तरह से विकसित किया गया है ताकि विद्यार्थी रटने की जगह मूल क्षमताओं का मूल्यांकन कर सकें। 10वी बोर्ड परीक्षा के पहले चरण को मुख्य परीक्षा कहा जाएगा। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा सुधार परीक्षा कही जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान विषय बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दूसरी परीक्षा के संपन्न हो जाने के बाद ही मेरिट सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों की कॉपी की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन की सुविधा दूसरी चरण की परीक्षा के बाद ही मिलेगी।

पहली चरण की परीक्षा का शेड्यूल

परीक्षा प्रारंभः 17 फरवरी 2026

परीक्षा समाप्तः सात मार्च 2026

रिजल्ट की संभावित तिथिः 20 अप्रैल 2026

दूसरे चरण के परीक्षा का शेड्यूल

परीक्षा प्रारंभः पांच मई 2026

परीक्षा समाप्तः 20 मई 2026

रिजल्ट की संभावित तिथिः 30 जून 2026

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!