IBPS Clerk Recruitment 2025 के लिए तुरंत भर दें फॉर्म, आज है आवेदन करने की अंतिम तारीख

IBPS Clerk Recruitment 2025: आईबीपीएस क्लर्क 2025 की भर्तियों के लिए आज आवेदन करने की आखरी तारीख है। जानें भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल।

Sonal Verma
Published on: 21 Aug 2025 12:34 PM IST
IBPS Clerk Recruitment 2025 eligibility selection process exam pattern
X

IBPS Clerk Recruitment 2025

IBPS Clerk Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपने ग्रेजुएशन की डिग्री ले रखी है तो इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से बैंकिंग सेक्टर में आई बंपर वैकेंसी के लिए फटाफट अप्लाई कर दें। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 शुरू है और आज यानी 21 अगस्त 2025 को आखिरी डेट आवेदन करने की अंतिम तारीख है। इस भर्ती के तहत कुल 10,277 पद भरे जाएंगे। अगर आप भी सरकारी बैंक में क्लर्क की नौकरी करना चाहते हैं तो आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर दें।

भर्तियों का विवरण

आईबीपीएस क्लर्क के कुल 10,277 पदों पर भर्ती होनी है। यहां देखें अलग अलग राज्यों में भर्तियों का विवरण-

- उत्तर प्रदेश में- 1315 पद

- कर्नाटक में- 1170 पद

- महाराष्ट्र में- 1117 पद

- तमिलनाडु में- 894 पद

- गुजरात में- 753 पद

- मध्य प्रदेश में-601 पद

- पश्चिम बंगाल में- 540 पद

- दिल्ली में- 416 पद

- आंध्र प्रदेश में- 367 पद

- केरल में- 330 पद

- राजस्थान में- 328 पद

- बिहार में- 308 पद

- पंजाब में- 276 पद

- तेलंगाना में- 261 पद

- ओडिशा में- 249 पद

- छत्तीसगढ़ में- 214 पद

- असम में- 204 पद

इसी तरह अन्य राज्यों में भी कुछ-कुछ पदों पर भर्तियां होंगी।

आवेदन की योग्यता (IBPS Clerk Recruitment 2025 Eligibility Criteria)

शैक्षणिक योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री वाले कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए यानी उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन (IBPS Clerk Recruitment 2025 Selection Process and Exam Pattern)

आईबीपीएस क्लर्क 2025 की भर्ती की चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और मेंस परीक्षा शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। इसमें अंग्रेजी विषय से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 प्रश्न और रीजनिंग के 35 प्रश्न शामिल होंगे। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिर मेंस परीक्षा देनी होगी, जो कुल 200 अंकों की होगी।

IBPS Clerk Recruitment 2025 Notification में दी है सारी जानकारी

इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी IBPS द्वारा जारी Official Notification में दी गई है। आईबीपीएस क्लर्क नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2025 में किया जाएगा। जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें फिर मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसका आयोजन नवंबर 2025 में किया जाएगा। फिर जो अभ्यर्थी मेंस परीक्षा में सफल होंगे, उनकी मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसी के आधार पर उनका सेलेक्शन होगा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!