×

IBPS PO Vacancy 2025: आईबीपीएस पीओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट, एग्जाम पैटर्न में हुआ बदलाव, 21 जुलाई तक करें आवेदन

IBPS PO Vacancy 2025: आईबीपीएस की तरफ से इस बार भर्ती के प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के पैटर्न में परिवर्तन कर दिया गया है। अपडेट के मुताबिक आईबीपीएस ने प्रश्नों की संख्या एवं अंकों में फेरबदल किया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 7 July 2025 5:56 PM IST
IBPS PO Vacancy 2025
X

IBPS PO Vacancy 2025

IBPS PO Vacancy 2025: आईबीपीएस पीओ भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अहम अपडेट सामने आयी है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की तरफ से इस बार भर्ती के प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के पैटर्न में परिवर्तन कर दिया गया है। अपडेट के मुताबिक आईबीपीएस ने प्रश्नों की संख्या एवं अंकों में फेरबदल किया है। आईबीपीएस पीओ भर्ती की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थी परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव की अच्छी तरह से जानकारी कर लें और फिर उसी के हिसाब से अपनी तैयारी को आगे बढ़ायें।

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम परीक्षा में बदलाव

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की तरफ से पूर्व में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से 35-35 और अंग्रेजी सब्जेक्ट से 30 प्रश्न पूछे जाते थे। इसके साथ ही सभी प्रश्नों के लिए समान एक अंक निर्धारित किया गया था। जिसमें अब परिवर्तन कर दिया गया है। अब क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 35 प्रश्नों के सही उत्तर के लिए 30 अंक और रीजनिंग एबिलिटी के 35 प्रश्नों के लिए 40 अंक निर्धारित किये गये हैं।

मुख्य परीक्षा में भी परिवर्तन

आईबीपीएस पीओ की मेंस परीक्षा में अभ्यर्थियों को पूर्व कुल 155 प्रश्न हल करने होते थे। जिसमें अब कटौती कर दी गयी है। अब आईबीपीएस पीओ मेंस एग्जाम में अभ्यर्थियों को 145 सवाल हल करने होंगे। पहले पेपर सॉल्व करने के लिए 182 मिनट का समय निर्धारित था। वहीं अब केवल 160 मिनट में पेपर पूरा करना होगा।

21 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के 5,208 पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 21 जुलाई तक फॉर्म भरना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जायेंगे। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 850 रुपये जमा करने होंगे। वहीं एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग के लिए अभ्यर्थियों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही होगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story