×

SBI Bank PO kaise bane: इस स्ट्रेटजी से करें SBI Bank PO एग्जाम की तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता

SBI Bank PO 2025 Preparation Tips: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आइये जाने कैसे करें एग्जाम की तैयारी।

Sonal Verma
Published on: 25 Jun 2025 1:40 PM IST
SBI Bank PO kaise bane: इस स्ट्रेटजी से करें SBI Bank PO एग्जाम की तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता
X

SBI Bank PO 2025 Preparation Tips: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अभी हाल ही में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइ आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई 2025 है।

अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती आपके लिए सुनहरा मौका है। एसबीआई पीओ परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित बैंकिंग परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं। ऐसे में अगर आप सही रणनीति और स्मार्ट स्टडी प्लान बना कर तैयारी करें तो किसी भी एग्जाम को पास करना मुश्किल नहीं होता। यहां हम बता रहे हैं SBI PO 2025 परीक्षा की तैयारी के लिए बेहद असरदार और ईजी टिप्स (SBI Bank PO 2025 Preparation Tips), जिन्हें फॉलो कर करके आप इस एग्जाम में सफलता पा सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती (SBI Bank PO 2025 Registration Link) के लिए ये रहा रजिस्ट्रेशन लिंक- https://ibpsonline.ibps.in/sbipomay25/basic_details.php


ये है एग्जाम पैटर्न ( SBI Bank PO 2025 Exam Pattern)

किसी भी एग्जाम में भाग लेने से पहले उसके पैटर्न को समझना चाहिए। एग्जाम पैटर्न से ये समझ आता है कि किस तरह के प्रश्न पूंछे जाते हैं और हमें किस टॉपिक को तैयार करने में कितान समय देना चाहिए। एसबीआई बैंक पीओ एग्जाम प्रारंभिक परीक्षा (Prelims),मुख्यपरीक्षा (Mains), साइकोमेट्रिक टेस्ट,ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू मिलाकर तीन चरणों में सम्पन्न होती हैं।

- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)- प्रारंभिक परीक्षा में इंग्लिश, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के सवाल पूछे जाते हैं जिसमें 1घंटे में 100 प्रश्न करने होते हैं। ये एग्जाम ऑनलाइन मोड में होता है।

- मुख्य परीक्षा (Mains)-मुख्य परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, डाटा एनालिसिस, जनरल नॉलेज, बैंकिंग नॉलेज और इकॉनोमी जैसे विषय शामिल होते हैं जिसमें 3 घंटे 30 मिनट में 250 प्रश्न (200 MCQ +50 Descriptive) करने होते हैं। ये एग्जाम भी ऑनलाइन मोड में होता है।


ऐसे करें तैयारी (SBI Bank PO 2025 Preparation Tips)

- SBI PO 2025 परीक्षा की तैयारी ( SBI PO 2025 Study Tips) के लिए सबसे पहले आपको एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझना होगा। इसके लिए आपको देखना होगा कि एग्जाम में किस तरह के प्रश्न आ रहे हैं, किस तरह के विषयों के प्रश्नों का वेटेज ज्यादा है, नेगेटिव मार्किंग है या नहीं।

- एग्जाम पैटर्न को समझने के बाद आपको ये जानने में मदद मिलेगी कि आपको किन विषयों पर अधिक समय देना है और किन विषयों पर कम समय देना है।

- डेली करेंट अफेयरस् की खबरों को जानने के लिए अखबारों और करेंट अफेयरस् की वेबसाइट को देखते रहें। डेली करेंट अफेयरस् के शॉर्ट नोट्स बनायें और साथ ही उनका रिवीजन करते रहें।

- एसबीआई बैंक पीओ एग्जाम के पूराने प्रश्न पत्रों (SBI Bank PO PYQ) के हल करें। इससे आपको टाईम मेनेजमेंट करने में काफी मदद मिलेगी साथ ही पूराने प्रश्न पत्रों को हल करने से इम्पोर्टें टॉपिक्स की भी जानकारी मिलती है।

- एसबीआई बैंक पीओ एग्जाम के पूराने प्रश्न पत्रों के आलावा डेली मॉक टेस्ट लगाकर प्रेक्टिस करें।

- मॉक टेस्ट और पूराने प्रश्न पत्र लगाने में आप जो भी गलती कर रहे हैं उसका विषलेशण जरूर करें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story