×

SSC CHSL Notification 2025: 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का है ये धमाकेदार मौका, तुरंत करें आवेदन

SSC CHSL Notification 2025: एसएससी ने सीएचएसएल भर्ती के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु कर दी है। इसमें 12वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

Sonal Verma
Published on: 24 Jun 2025 9:00 AM IST
SSC CHSL Notification 2025
X

SSC CHSL Notification 2025 Out

SSC CHSL Notification 2025 Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में लोअर डिविजन क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है, तो यह अवसर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

बता दें कि एसएससी सीएचएसएल भर्ती का यह नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को जारी किया गया है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर 18 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

SSC CHSL 2025 के माध्यम से निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाएगी-

-लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)

-जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)

-पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA)

-डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)

-डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A (कुछ विभागों के लिए)

कुल पदों की संख्या SSC द्वारा बाद में घोषित की जाएगी। अनुमानित रिक्तियां 3000 से अधिक हो सकती हैं।

ये है चयन प्रक्रिया (SSC CHSL Vacancy 2025 Selection Process)

SSC CHSL 2025 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जायेगी।

-टियर-I- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

-टियर-II- डिस्क्रिप्टिव पेपर (निबंध और पत्र लेखन), पेन और पेपर मोड में।

-टियर-III- स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट (सिर्फ कुछ पदों के लिए)

इन सभी चरणों को पास करने के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

-नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 23 जून 2025

-आवेदन प्रारंभ- 23 जून 2025

-आवेदन की अंतिम तिथि- 18 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)

-शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 18 जुलाई 2025

-टियर-I परीक्षा की संभावित तिथि- 8 से 18 सितम्बर 2025

वेतनमान (SSC CHSL 2025 Salary Structure)

SSC CHSL 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार निम्न वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा-

-लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) / JSA: ₹19,900 – ₹63,200

-पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट: ₹19,900 – ₹63,200

-डाटा एंट्री ऑपरेटर (सामान्य): ₹25,500 – ₹81,100

-डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड A): ₹29,200 – ₹92,300

-इसके अलावा HRA, DA, TA जैसे अन्य भत्ते भी शामिल होंगे। कुल इन-हैंड वेतन ₹22,000 से ₹40,000 तक हो सकता है

योग्यता और आयु सीमा (SSC CHSL Vacancy 2025 Eligibility Criteria and Age Limit)

शैक्षणिक योग्यता-

-किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा-

-न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

- सरकारी नियमों के अनुसार SC, ST, OBC, PwD वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन प्रक्रिया (How to Apply for SSC CHSL Vacancy 2025 )

-सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन सेक्शन में अपना नया खाता बनाएं।

-रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करके CHSL 2025 भर्ती फॉर्म भरें।

-मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, शैक्षणिक योग्यता, पता आदि भरें।

-पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

-आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए ₹100 और अन्य वर्गों के लिए शुल्क नहीं है।

-आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story