TRENDING TAGS :
नीट यूजी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट दिये छोड़ सकते हैं जब्त की गई सीट
NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसिल कमेटी ने नीट यूजी काउंसिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है।
NEET UG Counselling 2025
NEET UG Counselling 2025: मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए NEET UG Counselling 2025 की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने एक नोटिस जारी किया है। उम्मीदवारों को राहत देते हुए राउंड-1 में रिपोर्ट की गई सीट से बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त हुए इस्तीफा देने की अनुमति दी गई है। दरअसल, कई नीट यूजी उम्मीदवारों की तरफ से मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को ऐसे अनुरोध मिले थे, जो अलग-अलग कारणों से राउंड-1 में रिपोर्ट की गई सीट छोड़ना चाहते थे। इस पर एमसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए उम्मीदवारों को बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त किए इस्तीफा देने की अनुमति दे दी है।
आवंटित कॉलेज में करना होगा रिपोर्ट
मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार अपनी सीट 21 अगस्त 2025 सुबह 11:00 बजे से 25 अगस्त 2025 शाम 5:00 बजे तक छोड़ सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवार को आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करना होगा उम्मीदवार की जब्त की गई सीटी का इस्तीफा
एमसीसी ने साफ किया है कि उम्मीदवार की जब्त की गई सीटी का इस्तीफा तभी मान्य होगा जब आवंटित कॉलेज इसे MCC द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए दर्ज करेगा। अगर कॉलेज ऑनलाइन पोर्टल पर इस्तीफा अपलोड नहीं करता है, तो उम्मीदवार का त्यागपत्र 'अमान्य' माना जाएगा।
इतनी हैं मेडिकल सीटें
नीट यूजी उम्मीदवारों के लिए मेडिकल की पढ़ाई के लिए काफी सीटें उपलब्ध हैं। MBBS (UG) की कुल 1,18,098 सीटें हैं, जिनमें से 59,782 सरकारी कॉलेजों में और 58,316 निजी कॉलेजों में मिलती हैं। बात करे पीजी सीटों की तो इसमें कुल 53,960 सीटें हैं, जिनमें से 30,029 सरकारी कॉलेजों में और 23,931 निजी कॉलेजों में हैं।
हो सकती है 8,000 मेडिकल सीटों की बढ़ोत्तरी
हाल ही में मेडिकल सीटों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के प्रमुख, डॉ. अभिजीत शेट ने पुष्टि की है कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र (2025–26) में स्नातक (MBBS) और स्नातकोत्तर (PG) दोनों स्तरों पर लगभग 8,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ी जा सकती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!