NEET UG Counselling 2025 Round 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे करें चेक

NEET UG Counselling Result 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी किया जायेगा।

Sonal Verma
Published on: 17 Sept 2025 1:10 PM IST
NEET UG Counselling Result 2025
X

NEET UG Counselling Result 2025

NEET UG Counselling Result 2025: नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल काउंसिल कमेटी की और से नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज यानी 17 सितंबर 2025 को जारी किया जायेगा। रिजल्ट का लिंक एक्टिव होते ही जो स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक करे सकेंगे। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट (NEET UG Counselling 2025 Round 2 Seat Allotment Result)

- सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं

- यूजी काउंसलिंग सेक्शन पर क्लिक करें

- NEET UG राउंड 2 आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें

- NEET UG रोल नंबर और पासवर्ड डालें

- इसके बाद परिणाम डाउनलोड कर लें

इस डेट पर अलॉट किये गये कॉलेज में करना होगा रिपोर्ट

नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 में जिन्हें सीटें अलॉट की गयी हैं उन उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रवेश के लिए आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्ट करने की डेट 18 से 25 सितंबर, 2025 के बीच रखी गयी है। वहीं, शामिल हुए उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 26 से 27 सितंबर, 2025 को किया जाएगा। बता दें कि, सीटों की संख्या में बढ़ोतरी देखते हुए, उम्मीदवारों को दूसरे काउंसलिंग राउंड के लिए अपनी पसंद में बदलाव करने का मौका दिया गया था।

काउंसलिंग के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स (NEET UG Counselling 2025 Important Documents)

- नीट स्कोरकार्ड

- नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड

- 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट

- 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट

- आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट) आठ पासपोर्ट साइज फोटो

- प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर

- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

पहले राउंड की सीट को इस डेट तक छोड़ सकते हैं स्टूडेंट्स

जो अभ्यर्थी NEET UG 2025 के पहले राउंड में मिली सीट को छोड़ना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। MCC ने पहले राउंड की सीट छोड़ने की आखिरी डेट बढ़ा दी है। इस तारीख तक सीट छोड़ने पर उम्मीदवारों की सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त नहीं होगी। अब अभ्यर्थी 3 सितंबर 2025 तक बढ़ा पहले राउंड की सीट छोड़ सकते हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!