ग्रेजुएशन की डिग्री है तो इस जॉब के लिए करें तुरंत अप्लाई, 80 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Bank Jobs 2025: लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर शानदार वेकैंसी निकली है। जानें कैसे करें आवेदन

Sonal Verma
Published on: 20 Aug 2025 5:39 PM IST
Panjab and Sind Bank Recruitment 2025
X

Panjab and Sind Bank Recruitment 2025

Panjab and Sind Bank Recruitment 2025: अगर आप बैंकिंग जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो ये वेकैंसी आपके लिए है। पंजाब एंड सिंध बैंक में ऑफिसर बनने का शानदार मौका सामने आया है। पंजाब एंड सिंध बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) की भर्ती निकली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 20 अगस्त 2025 से इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं, जो 04 सितंबर 2025 तक चलेंगे। इस समयसीमा में आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं। बैंक में सरकारी नौकरी (Govt Job 2025) की ये नई वेकैंसी (New Vacancy) 13 राज्यों के लिए निकाली गई है। अभ्यर्थियों के चयन के लिए इस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2025 में किया जायेगा।

राज्यों के अनुसार पदों का विवरण

-आंध्र प्रदेश----80

-छत्तीसगढ़----40

-गुजरात----100

-हिमाचल प्रदेश----30

-झारखंड----35

-कर्नाटक----65

-महाराष्ट्र----100

-ओडिशा----85

-पुदुचेरी----05

-पंजाब----60

-तमिलनाडु----85

-तेलंगाना----50

-असम----15

आवेदन के लिए योग्यता (Panjab and Sind Bank Recruitment 2025 Eligibility)

पंजाब एंड सिंध बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों आवेदन करने के लिए उम्मीदवरों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास 18 महीने या इससे ज्यादा काम का अनुभव होना भी जरूरी है। बता दें कि लोकल बैंक ऑफिस की यह भर्ती ऑफिसर JMGS I पोस्ट ग्रेड के लिए होगी।

एज लिमिट

इस भर्ती में आवेदन करने की नतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 अगस्त 1995 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई छूट नहीं है।

इतनी मिलेगी सैलरी (Bank Job Salary)

इस भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अच्छी खासी सैलरी के साथ-साथ अन्य सरकारी भत्ते भी दिये जायेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 48,480/- से लेकर 85,920/- रूपये तक की शानदार सैलरी दी जायेगी।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, पर्सनल इंटरव्यू, फाइनल मेरिट लिस्ट, भाषा दक्षता के आधार पर किया जायेगा।

इतना लगेगी एप्लीकेशन फीस

- सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी- 850 रुपये

- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- 100 रुपये

ऐसे करें अप्लाई

- बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जायें

- होम पेज पर Recruitment सेक्शन में क्लिक करें

- अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें

- आपके सामने ibpsonline.ibps.in पर एप्लीकेशन पेज खुल जाएगा।

- रजिस्ट्रेशन के लिए Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करें

- अब फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यान से भर दें।

- इमेज फाइल jpg,.jpeg में होना चाहिए।

- अन्य डॉक्यूमेंट्स की पीडीएफ फॉर्मेट में स्केनड कॉपी अपलोड करें

- पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर सकते हैं

- फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें और फॉर्म फाइनली सब्मिट कर दें।

1 / 10
Your Score0/ 10
Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!