TRENDING TAGS :
SBI PO Mains 2025 Exam Date Out, एग्जाम प्रिपरेशन के इन ईजी टिप्स को करें फॉलो, सफलता चूमेंगी कदम
SBI PO Mains Exam Date Out: एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम 2025 की डेट जारी कर दी गई है।
SBI PO Mains 2025 Exam Date Out
SBI PO Mains Exam Date Out: हाल ही में SBI PO Prelims Result 2025 जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को बीच ये सवाल है कि एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम कब होगा?(SBI PO Mains Exam Kab hoga?)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एसबीआई पीओ रिजल्ट रिलीज करने के बाद अब SBI PO Mains Exam Date भी जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवारों ने एसबीआई प्रिलिम्स एग्जाम में सफलता प्राप्त की है वे अब मेंस एग्जाम में शामिल होंगे। मेंस एग्जाम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेंस एग्जाम का आयोजन 13 सितंबर 2025 (SBI PO Mains Exam Schedule) को किया जाएगा। अभ्यर्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर प्रिलिम्स रिजल्ट और कैटेगरी वाइस कट ऑफ का पीडीएफ (SBI PO Prelims Result 2025/ SBI PO Prelims Category wise Cut off PDF Download) और मेंस एग्जाम से सम्बंधित सारी जानकारी देख सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 541 प्रोबेशनरी ऑफिसर के रिक्त पदों को भरा जायेगा।
ये है मेंस एग्जाम का पैटर्न (SBI PO Mains Exam Pattern)
एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के प्रिलिम्स एग्जाम का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। इसलिए अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम की तैयारी तेज कर देनी चाहिए। बात करें मेंस एग्जाम पैटर्न की तो इसमें दो पेपर ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव होते हैं। ऑब्जेक्टिव पेपर में तर्कशक्ति और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 40 प्रश्न, डेटा विश्लेषण और व्याख्या से 30 प्रश्न, सामान्य अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरूकता से 60 प्रश्न और अंग्रेजी भाषा से 40 प्रश्न पूछे जायेंगे। इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। इसके अलावा डिस्क्रिप्टिव पेपर में अंग्रेजी भाषा में पत्र लेखन और निबंध लेखन होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जाता है।
ऐसे करें तैयारी (SBI PO Mains Exam 2025 Preparation Tips)
- SBI PO Mains Exam 2025 परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझना होगा। इसके लिए आपको देखना होगा कि एग्जाम में किस तरह के प्रश्न आ रहे हैं, किस तरह के विषयों के प्रश्नों का वेटेज ज्यादा है, नेगेटिव मार्किंग है या नहीं।
- एग्जाम पैटर्न को समझने के बाद आपको ये जानने में मदद मिलेगी कि आपको किन विषयों पर अधिक समय देना है और किन विषयों पर कम समय देना है।
- डेली करेंट अफेयरस् की खबरों को जानने के लिए अखबारों और करेंट अफेयरस् की वेबसाइट को देखते रहें। डेली करेंट अफेयरस् के शॉर्ट नोट्स बनायें और साथ ही उनका रिवीजन करते रहें।
- एसबीआई बैंक पीओ एग्जाम के पूराने प्रश्न पत्रों (SBI PO Mains Exam PYQ) के हल करें। इससे आपको टाईम मेनेजमेंट करने में काफी मदद मिलेगी साथ ही पूराने प्रश्न पत्रों को हल करने से इम्पोर्टें टॉपिक्स की भी जानकारी मिलती है।
- एसबीआई बैंक पीओ एग्जाम के पूराने प्रश्न पत्रों के आलावा डेली मॉक टेस्ट लगाकर प्रेक्टिस करें।
- मॉक टेस्ट और पूराने प्रश्न पत्र लगाने में आप जो भी गलती कर रहे हैं उसका विषलेशण जरूर करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!