UP Police Computer Operator Exam 2025 की डेट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

UP Police Computer Operator Exam 2025 Date: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

Sonal Verma
Published on: 18 Sept 2025 2:41 PM IST
UP Police Computer Operator Exam 2025 Date
X

UP Police Computer Operator Exam 2025 Date

UP Police Computer Operator Exam 2025 Date: यूपी में पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर एग्जाम की तैयारी करने वाले उम्मीदवार एग्जाम डेट जारी होने की रहा देख रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2025 की डेट घोषित कर दी है। जारी किये गये आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार यूपी पुलिस SI कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 1 नवंबर को किया जाएगा। वहीं यूपी पुलिस एएसआई (क्लर्क/लेखा) और SI (गोपनीय) पदों के लिए एग्जाम 2 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। बता दें कि, इस एग्जाम के जरिए कुल 930 पदों को भरा जाना है।

इन जिलों में होगी परीक्षा

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर का एग्जाम लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ आदि प्रमुख जिलों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

इस दिन आ सकता है एडमिट कार्ड (UP Police Computer Operator Admit Card 2025)

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर का एग्जाम की डेट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर नोटिस जारी कर जानकारी दी है। भर्ती बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा तारीख से 7 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 3 दिन पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड (UP Police Computer Operator Admit Card 2025 Download)

- भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वबेसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं

- होम पेज पर दिए कंप्यूटर ऑपरेटर एडमिट कार्ड 2025 के लिंक पर क्लिक करें

- अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें

- हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा

- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें

ये है एग्जाम पैटर्न

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर एग्जाम में अभ्यर्थियों की मानसिक योग्यता से लेकर कंप्यूटर साइंस तक के विषयों की जानकारी को चेक किया जाता है। इस एग्जाम में 125 नंबरों के कुल 160 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में सफल कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया कंप्यूटर टेस्ट, मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!