UPPSC: इस डेट पर होगा यूपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज का एग्जाम, जारी हुआ शेड्यूल

UPPSC: यूपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। यहां देखें किस डेट पर होगी परीक्षा

Sonal Verma
Published on: 21 Aug 2025 5:58 PM IST
UPPSC CES Mains Exam Date 2025
X

UPPSC CES Mains Exam Date 2025

UPPSC CES Mains Exam Schedule 2025: यूपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज (CES) मेंस परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी एग्जाम शेड्यूल ऑनलाइन माध्यम से को चेक कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 609 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इस दिन होगा एग्जाम (UPPSC CES Mains Exam Date 2025)

आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, CES मेंस परीक्षा का आयोजन 28 और 29 सितंबर 2025 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी।

ये है यूपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम का पूरा शेड्यूल

28 सितंबर 2025 – सिविल इंजीनियरिंग शाखा

-पहली शिफ्ट- जनरल हिंदी और सिविल इंजीनियरिंग (पेपर-1)

-दूसरी शिफ्ट- जनरल स्टडीज और सिविल इंजीनियरिंग (पेपर-2)

29 सितंबर 2025 – मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग शाखा

- पहली शिफ्ट- जनरल हिंदी और मुख्य विषय (पेपर-1)

- दूसरी शिफ्ट- जनरल स्टडीज और मुख्य विषय (पेपर-2)

ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल

- UPPSC CES Mains Exam शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जायें

- वेबसाइट के होम पेज पर "What’s New" सेक्शन में "UPPSC CES Mains Exam Schedule 2025" लिंक पर क्लिक करें

लिंक पर क्लिक करने के बाद शेड्यूल ओपन हो जाएगा

- इसे भविष्य के लिए सेव करके डाउनलोड कर लें

जल्द जारी होगा UPPSC CES Mains Exam 2025 Admit Card

इस परीक्षा के लिए 78,798 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

यूपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम की ऐसे करें तैयारी (UPPSC CES Mains Exam 2025 Preparation Tips)

-उत्तर लिखने से पहले प्रश्न को सही से समझें

आप किसी सवाल का सही जवाब तभी दे सकते हैं जब आपको सवाल सही से समझ आये। इसलिए एग्जाम में आंसर लिखने से पहले जरूरी है कि आप प्रश्न को समझें कि उसमें पूंछा क्या जा रहा है। अगर आपसे सवाल समझने में गलती हुई तो आप उसका आंसर ठीक से दे ही नहीं पाएंगे। आपके उत्तर में विषय से भटकाव साफ नजर आएगा।

- जावाब लिखते समय वर्ड लिमिट का रखें ध्यान

अक्सर अभ्यर्थी जाने-अनजाने में एक प्रश्न पर जरूरत से ज्यादा समय देने की गलती कर देते हैं। ये आपके लिए घातक साबित हो सकता है क्यों कि एक ही प्रश्न पर ज्यादा समय देने से आपके बाकी प्रश्न छूट सकते हैं। अगर आपको किसी प्रश्न के बारे में अच्छे से उत्तर आता है, तो उसपर वर्ड लिमिट से ज्यादा न लिखें। इससे आप बचे हुए समय को अन्य किसी प्रश्न का उत्तर लिखने में लगा सकते हैं।

1 / 10
Your Score0/ 10
Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!