UP PGT Exam Date: यूपी पीजीटी एग्जाम का फिर हुआ ऐलान, इस दिन होगी परीक्षा

UP PGT Exam Date: 4 बार स्थगित हो चुकी UP PGT Exam के लिए UPESSC ने एक बार फिर परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जानें कब होगा एग्जाम

Sonal Verma
Published on: 19 Aug 2025 1:55 PM IST
UP PGT Exam Date
X

UP PGT Exam Date

UP PGT Exam Date: लम्बे समय से UP PGT Exam होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने एक बार फिर अशासकीय मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवक्ता यानी पीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पीजीटी के एक पद के लिए 721 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इसे देखते हुए अब ये एग्जाम दो दिनों में सम्पन्न कराया जायेगा। ये एग्जाम अब 15 और 16 अक्टूबर को 2 शिफ्ट् में आयोजिन किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले ये एग्जाम 4 बार स्थगित हो चुका है, जिससे उम्मीदवारों को काफी परेशानी हुई है। अब देखना ये है कि आयोग इस बार ये परीक्षा करा पाता है या नहीं।

इस दिन होगा एग्जाम( UP PGT Exam Date and Time)

आयोग 15 और 16 अक्टूबर को दो पालियों में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजन करने जा रहा है जिसके लिए आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 15 और 16 अक्टूबर को दो पालियों यानी सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर 2.30 से 4.40 तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी कैमरे मांगी जानकारी

आयोग ने पीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए संबंध में परीक्षा केन्द्र बनाये जाने वाले स्कूलों के प्रिंसिपलों से जानकारी मांगी है। असल में आयोग ने इस संबंध में परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर प्रदेश के स्कूल प्रिंसिपलों से पत्राचार किया है, जिसमें परीक्षा प्रभारी का नाम पूछा गया है। तो वहीं स्कूल में फर्नीचर की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरे और रिकॉर्डिंग की जानकारी पूछी गई है।

2022 की भर्ती का 2025 में हो रहा एग्जाम

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) द्वारा 2022 में 624 पीजीटी और 3 हजार से अधिक टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। जानकारी के मुताबिक साल 2022 में ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी, लेकिन आयोग की तरफ तारीख घोषित होने के बाद भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया। आयोग अब तक 4 बार पीजीटी परीक्षा का आयोजन स्थगित कर चुका है। इसी साल पूर्व में 11 और 12 अप्रैल और 17-18 जून को परीक्षा का आयोजन होना था, लेकिन ऐन वक्त पर आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!