TRENDING TAGS :
UP News: UP में TGT-PGT की नई भर्ती की तैयारी तेज ! कब तक विज्ञापन आने की है संभावना, जाने
UP News: सेवा चयन आयोग अब प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और प्रवक्ता की नई भर्ती की तैयारी में जुट गया है।
UP TGT PGT Recruitment 2025
UP News: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अब प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और प्रवक्ता की नई भर्ती की तैयारी में जुट गया है। आयोग ने पुरानी परीक्षाओं पर निर्णय लेने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से आगामी नियुक्तियों का ब्योरा मांग लिया है। निदेशालय 5 अगस्त के बाद आयोग को विषयवार और संस्था-वार रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराएगा, जिसके आधार पर आयोग सितंबर में नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर सकता है।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 की विज्ञप्ति के अंतर्गत प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और प्रवक्ता के कुल 4,163 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी प्रचलन में है और इन पदों के लिए लिखित परीक्षा वर्ष 2025 के अंत तक आयोजित कराई जाएगी। आयोग पहले ही इन परीक्षाओं की संभावित तिथियों की घोषणा कर चुका है।
आयोग को नई भर्ती के लिए ई-अधियाचन मिलने का इंतजार
इसी बीच आयोग पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का भी दबाव है, जिसे देखते हुए ई-अधियाचन के प्रारूप और फॉर्मेट को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब आयोग को नई भर्ती के लिए ई-अधियाचन मिलने का इंतजार है, जिसके बाद प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो सकेगी।
सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के पदों को भी शामिल करने के दिए गए निर्देश
वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं कि वे 5 अगस्त तक अपने-अपने जिलों में रिक्त पड़े पदों का विस्तृत विवरण आयोग को भेजें। इस विवरण में 31 मार्च 2026 तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के पदों को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।
श्रेणी के अनुसार मांगा गया आरक्षण
इसके लिए पदों का ब्योरा विषयवार, संस्था-वार और आरक्षण श्रेणी के अनुसार मांगा गया है। इसके साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिन पदों पर न्यायालय में कोई विवाद लंबित है, उन्हें इस विवरण में शामिल न किया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!