×

यूपी में शिक्षक भर्ती का धमाका! एलटी ग्रेट शिक्षकों की बंपर भर्ती का ऐलान, इस डेट से शुरु होगा आवेदन

UP Teacher Vacancy 2025: यूपी में पूरे 7 साल बाद असिस्टेंट टीचरों के पदों पर भर्ती निकाली गई है। आइये जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया

Sonal Verma
Published on: 15 July 2025 5:03 PM IST
UP LT Grade Teacher Recruitment 2025
X

 UP LT Grade Teacher Recruitment 2025

UP Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश के युवा काफी लम्बे समय शिक्षक भर्ती की राह देख रहे हैं। सरकारी टीचर बनने की तैयारी कर रहे इन युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश में पूरे 7 साल बाद उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से राज्य में सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी परीक्षा 2025 (UP LT Grade Teacher recruitment 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

इतने पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी में कुल 7666 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। इसमें से राजकीय विद्यालयों के अंतर्गत पुरुष शाखा हेतु 4860 पद और महिला शाखा हेतु 2525 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा दिव्यांगजन सशक्तिकरण के अंतर्गत कुल 81 पदों पर भर्ती की जाएगी।


ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन (UP Teacher Vacancy 2025 Eligibility Criteria)

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषयों से ग्रेजुएशन के साथ बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है। हालांकि,कई विषयों के लिए बीएड में छूट भी दी गई है।

आयु सीमा (UP Teacher Vacancy 2025 Age Limit)

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूमतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले एवं 1 जुलाई 2024 के बाद न हुआ हो। इसके आलावा आरक्षित वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन (UP Teacher Vacancy 2025 Selection Process)

आयोग की तरफ से इस बार यूपी शिक्षक भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किये गये है। उम्मीदवारों को इस बार चयन के लिए पहले प्रीलिम एग्जाम पास करना होगा । प्रीलिम एग्जाम में सफल होने पर उनको मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। भर्ती से जुड़ी बाकी की डिटेल नोटिफिकेशन जारी होते ही अपडेट कर दी जाएगी।

7 साल बाद हो रही है शिक्षक भर्ती

यूपी में काफी लम्बे समय से कोई शिक्षक भर्ती नहीं निकली है। एलटी ग्रेड टीचर के पदों पर ये भर्ती पूरे 7 साल बाद निकाली गई है। इससे पहले वर्ष 2018 में कुल 10768 रिक्त पदों पर भर्ती की गई थी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!