TRENDING TAGS :
CBSE National Teacher Award 2025: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए छह जुलाई तक होंगे आवेदन, जानें चयन की प्रक्रिया
CBSE National Teacher Award 2025: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह जुलाई 2025 है। सीबीएसई की ओर से सभी विद्यालय प्रमुखों से यह आग्रह किया गया है कि योग्य स्टाफ सदस्यों के बीच इस सूचना को साझा करें और समय पर आवेदन करें।
CBSE National Teacher Award 2025
CBSE National Teacher Award 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए स्व-नामांकन प्रक्रिया प्रांरभ कर दी गयी है। इस सम्मान के लिए सीबीएसई से संबद्ध निजी स्वतंत्र स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाचार्य आवेदन कर सकते हैं। सम्मान के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर cbseit.in/cbse/2025/tchawrd/index.aspx लिंक पर क्लिक कर ही आवेदन किया जा सकेगा। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह जुलाई 2025 है। सीबीएसई की ओर से सभी विद्यालय प्रमुखों से यह आग्रह किया गया है कि योग्य स्टाफ सदस्यों के बीच इस सूचना को साझा करें और समय पर आवेदन करें।
आवेदन के लिए पात्रता
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए वे शिक्षक आवेदन कर सकेंगे जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालय में 31 मार्च 2025 तक कम से कम दस सालों की निरंतर सेवा पूरी कर ली हो। वहीं प्रधानाचार्य के लिए पात्रता यह रखी गयी है कि उन्होंने बतौर शिक्षक दस साल और बतौर प्रधानाचार्य पांच साल सेवाएं दी हो। इसके साथ ही 31 मार्च 2025 या फिर उसके बाद सेवानिवृत्त हुए शिक्षक और प्रधानाचार्य भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही एक व्यक्ति केवल एक ही श्रेणी में आवेदन कर सकेंगे। प्रधानाचार्य शिक्षक की श्रेणी में आवेदन नहीं कर सकेंगे।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों और प्रधानाचार्यो को इन दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
स्कूल मैनेजर द्वारा हस्ताक्षतिर सिफारिश पत्र और सेवा प्रमाण पत्र।
सत्यापन घोषणा पत्र।
कक्षा दस से लेकर परास्नातक तक के शैक्षणिक दस्तावेज।
बोर्ड या स्कूल स्तर की परीक्षा परिणाम।
स्कूल प्रमुख अथवा मैनेजर द्वारा दस्तावेज़ों का प्रमाणन अनिवार्य है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के चयन की प्रक्रिया
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए आने वाले सभी आवेदन की समीक्षा सेवा अवधि, योग्यता, उम्र एवं परीक्षा परिणामों के आधार पर की जाएगी। शीर्ष 24 उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। टाई की स्थिति में अतिरिक्त मानदंड को लागू किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को दो दिन अंदर दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे। राष्ट्रीय स्तर की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अंतिम चयन इंटरव्यू के बाद किया जाएगा। जिसमें छह शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge