TRENDING TAGS :
UP BBAU B.ed Collage: यूपी के इन B.Ed कॉलेजों की मान्यता रद्द, लिस्ट में कहीं आपका कॉलेज तो नहीं?
UP BBAU B.ed Collage: एनसीटीई ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यलय से संबद्ध 70 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। इन कॉलेजों में 2025-26 सत्र के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
UP BBAU B.ed Collage: अगर आप बीएड कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो सावधान हो जायें क्योंकी हाल ही में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यलय से संबद्ध बीएड के 70 कॉलेजों में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही 2 बीपीएड और एक एमएड कॉलेजों पर भी कार्यवाही की गई है। कॉलेजों की मान्यता रद्द करने हुए इन्हें 2025-26 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। इसलिए बीएड कोर्स में एडमिशन लेते समय ध्यान दें की आपका कॉलेज मान्यता प्राप्त है या नहीं।
इसलिए की गई मान्यता रद्द
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) का काम देशभर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों की गुणव्त्ता की जांच करना है। जब एनसीईटी ने मान्यता प्राप्त कॉलेजों की गुणव्त्ता जांचने का काम शुरू किया तो कई ऐसे कॉलेजों के नाम सामने आये जिनके मानक का काम तक आधूरा था। ऐसे कॉलेजों की लिस्ट में लगभग तीन हजार कॉलेज शामिल थे। एनसीईटी ने जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए कॉलेजों से लगातार सत्र 2021-22 और 2022-23 की परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट मांगी लेकिन कॉलेजों इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। एनसीईटी ने परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा करने के लिए कई बार समय भी दिया फिर भी कॉलेजों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। जब कोई जवाब नहीं मिला तो सभी कॉलेजों को कुछ महिने पहले कारण बताओं नोटिस जारी किया गया लेकिन इसके बाद भी तमाम कॉलेजों ने कोई जवाब नहीं दिया। इस प्रकार की लापरवाही को देखते हुए एनसीटीई ने देशभर के 22 सौ से अधिक संस्थानों की मान्यता को समाप्त कर दिया। अन्य के खिलाफ अभी जांच चल रही है। जिन कॉलेजों की मान्यता को रद्द किया है, उनमें बीएड, एमएड और बीपीएड कॉलेज शामिल हैं।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यलय के कुलसचिव अजय मिश्रा ने बताया
एनसीईटी की कार्यवाही के दायरे में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यलय से संबद्ध 70 कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है।डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यलय के कुलसचिव अजय मिश्रा ने बताया कि “एनसीटीई ने 70 कॉलेजों की बीएड की मान्यता रद्द की है। ये कॉलेज काउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे। इसमें आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद के कॉलेज शामिल हैं। “
ये हैं रद्द हुए बीएड कॉलेजों के नाम
आगरा के कॉलेज
1. सी इंपेक्ट इंस्टीट्यूट
2. एचएल वर्मा महाविद्यालय
3. एक्मे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
4. एमडी कॉलेज
5. श्रीमती लक्ष्मीदेवी महिला एजुकेशन इंस्टीट्यूट
6. श्री रघुवीर सरन डिग्री कॉलेज
7. श्री पूरन प्रसाद गुप्ता मेमोरियल डिग्री कॉलेज
8. कृष्णा एकेडमी
9. श्रीराम महाविद्यालय
10. मां दुर्गा कॉलेज
11. विजय स्वरूप महिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन
12. एसडी भदावर डिग्री कॉलेज
13. रघुराम महाविद्यालय
14. पंडित मनीष शर्मा डिग्री कॉलेज
15. मदन मोहन स्मारक कॉलेज
16. पीतांबर डिग्री कॉलेज
17. राजा एसपी सिंह डिग्री कॉलेज
18. गायत्री महाविद्यालय
19. श्यामा श्याम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज
20. श्रीराम चरन सिंह महाविद्यालय
21. श्री सौदान सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन
22. बीडीएम कन्या महाविद्यालय
23. बीआर कॉलेज
24. श्रीराम एजुकेशन कन्या डिग्री कॉलेज
25. एमडीपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन
26. खजान सिंह गर्ल्स डिग्री कॉलेज
27. कला डिग्री कॉलेज
28. श्रीमती हरि प्यारी देवी एजुकेशन इंस्टीट्यूट
फिरोजाबाद के कॉलेज
1. एसआरके कॉलेज
2. श्री साहब सिंह महाविद्यालय
3. मां अंजनि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन
4. चौधरी मुल्तान सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन
5. एसआरडी कॉलेज
6. यदुनाथ पाल सिंह महाविद्यालय
7. माइंड पावर एजुकेशन कॉलेज, शिकोहाबाद
8. आरएन शिक्षा दीप कन्या महाविद्यालय
9. एसआरडी कॉलेज
मथुरा के कॉलेज
1. सर्वोदय महाविद्यालय
2. फैज आम मार्डन कॉलेज
3. राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
4. एसडीएस डिग्री कॉलेज
5. आरएसएस डिग्री कॉलेज
6. श्रीमती प्रेमलता मायादेवी अग्रवाल गर्ल्स महाविद्यालय
7. श्री गिरराज महाराज कॉलेज
8. श्रीरति राम महाविद्यालय
9. आरबीएस कॉलेज
10. एसजीएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
11. एनएसएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन
12. धनवंतरी एजुकेशन इंस्टीट्यूट
13. एसएमएस महाविद्यालय
14. शांति देवी श्रीनाथ भार्गव बीएड कॉलेज
15. श्री श्याम सुंदर भगवान दास गर्ग महाविद्यालय
16. आगरा एजुकेशन कॉलेज
17. राजवीर सिंह सिकरवार कॉलेज
18. पूरन गोपाल शुक्ला एकेडमी
19. कृष्णा कॉलेज
20. किशन प्यारी शुक्ला कॉलेज
21. डीपी एजुकेशन इंस्टीट्यूट
मैनपुरी के कॉलेज
1. बाबूराम यादव डिग्री कॉलेज
2. किशनी महाविद्यालय
3. केबीए महिला महाविद्यालय
4. शांतिदेवी महाविद्यालय
5. एसके साइंटिफिक महाविद्यालय
6. श्री भूप सिंह स्मृति महिला विद्यालय
7. मोनी बाबा धर्मानंद सरस्वती महाराज महाविद्यालय
8. चौधरी हरिद्वारी लाल महाविद्यालय
9. विक्रम शिक्षा निकेतन महाविद्यालय
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge