×

World's Best School Prize 2025: यूपी के इस स्कूल ने मचाया धमाल! विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम

World's Best School Prize 2025: वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज़ 2025 में अलग-अलग श्रेणियों में टॉप-10 फाइनलिस्ट की सूची में भारत के चार स्कूलों ने जगह बनाई है जिसमें एक विद्यालय यूपी का भी है।

Sonal Verma
Published on: 20 Jun 2025 6:52 PM IST
Worlds Best School Prize 2025: यूपी के इस स्कूल ने मचाया धमाल! विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम
X

World's Best School Prize 2025: यूपी के खस्ताहाल विद्यालयों के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन यहां का एक स्कूल ऐसा भी है जिसने अपने बेहतरीन शिक्षण मॉडल के ज़रिये न सिर्फ बच्चों का अच्छी शिक्षा दी बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी चमक बिखेर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्कूलों को सम्मानित करने के लिए वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज़ 2025 (World's Best School Prize 2025) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत के चार स्कूलों ने अलग-अलग श्रेणियों में टॉप-10 फाइनलिस्ट (World's Best School Prize 2025 Finalist) की सूची में अपनी जगह बनाई है। इन चार स्कूलों में यूपी के वाराणसी में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (UP finalist World’s Best School) का नाम भी शामिल है।

स्कूलों में सामाजिक योगदान को पहचान देने के उद्देश्य से यह पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज़ 2025 के विजेताओं की घोषणा अक्टूबर में की जायेगी। पुरस्कार समारोह का आयोजन ब्रिटेन में होगा। हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के ये स्कूल बेस्ट स्कूल टू वर्क प्रोग्राम की सदस्यता के दावेदार भी हैं, जो शिक्षकों को आकर्षित करने और बनाए रखने में मदद करता है।


पर्यावरण जागरुकता के लिए मिलेगा वाराणसी के दिल्ली पब्लिक स्कूल को पुरस्कार (UP Finalist World's Best School, Delhi Public School, Varanasi, UP )

वाराणसी का दिल्ली पब्लिक स्कूल एक निजी स्कूल है । यह अपने शिक्षण मॉडल के ज़रिए पर्यावरण जागरुकता और सामाजिक जिम्मेदारी को शिक्षा का हिस्सा बना रहा है। जिससे आने वाली पीढ़ी को अपने आस-पास के पर्यानरण को समझने और उसकी रक्षा करने की प्ररणा मिल रही है। साथ ही वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी निभाना सीख रहे हैं। यह बच्चों को आत्मनिर्भर और संवेदनशील नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। यह स्कूल 'एनवायर्नमेंटल एक्शन' श्रेणी में फाइनलिस्ट है।

फाइनल लिस्ट में ये स्कूल भी हैं शामिल

1. ZP स्कूल, जालिंदर नगर, पुणे, महाराष्ट्र

यह एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय है जो ‘सब्जेक्ट फ्रेंड’ नामक प्रणाली के जरिए उम्र के हिसाब से विद्यार्थियों को एक-दूसरे से सीखने-सिखाने का मौका देता है। इससे सरकारी स्कूल शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आया है। यह स्कूल 'कम्युनिटी कोलैबोरेशन' श्रेणी का फाइनलिस्ट है।

2. गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-5, फरीदाबाद, हरियाणा

यह राज्य सरकार द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालय है। इसने समाज में हाशिए पर जी रही बालिकाओं के जीवन को शिक्षा, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक कल्याण को जोड़कर सकारात्मक रूप से बदला है। यह स्कूल 'सपोर्टिंग हेल्दी लाइव्स' श्रेणी में टॉप 10 में शामिल हुआ है।

3. एक्या स्कूल, जेपी नगर, बेंगलुरु, कर्नाटक

यह एक निजी किंडरगार्टन से लेकर सेकेंडरी स्तर तक का स्कूल है, जो विद्यार्थियों में डिज़ाइन थिंकिंग के ज़रिए नवाचार और समस्याओं को हल करने की क्षमता विकसित कर रहा है। यह 'इनोवेशन' श्रेणी के लिए टॉप 10 फाइनलिस्ट में शामिल है।

ऐसे हुई वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज़ की पहल

कोविड-19 महामारी के बाद यूके स्थित T4 Education ने इस पहल की शुरुआत की थी इसका उद्देश्य उन स्कूलों को मंच प्रदान करने का है जो अपनी कक्षाओं से आगे बढ़कर जीवन को बदल रहे हैं। यह मंच 100 से अधिक देशों के 2 लाख से अधिक शिक्षकों को जोड़ता है।

T4 Education के संस्थापक विकास पोता ने कहा, “आज की दुनिया में, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीकी बदलाव शिक्षा और रोजगार की दिशा को बदल रहे हैं, एक अच्छी और मानवीय शिक्षा पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गई है।”

ये हैं पुरस्कार की श्रेणियों

वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज़ की पांच श्रेणियां हैं -

कम्युनिटी कोलैबोरेशन (सामुदायिक सहयोग)

एनवायर्नमेंटल एक्शन (पर्यावरणीय पहल)

इनोवेशन (नवाचार)

ओवरकमिंग एडवर्सिटी (विपरीत परिस्थितियों से जीत)

सपोर्टिंग हेल्दी लाइव्स (स्वस्थ जीवन को बढ़ावा)

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story