Lakhimpur Kheri News: तय समय से पहले हुई एनसीसी भर्ती प्रक्रिया से छात्रों के सपनों पर फिरा पानी, सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत

Lakhimpur Kheri News: ईसानगर क्षेत्र स्थित खमरिया कस्बे के बीबीएलसी इंटर कॉलेज में एनसीसी लेने का सपना देख रहे छात्रों का मनोबल उस समय टूट गया जब 11वीं कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया के बीच ही केवल 36 छात्रों के बीच एनसीसी चयन कर प्रक्रिया पूरी कर दी गई।

Sharad Awasthi
Published on: 31 July 2025 8:18 AM IST
Lakhimpur Kheri News: तय समय से पहले हुई एनसीसी भर्ती प्रक्रिया से छात्रों के सपनों पर फिरा पानी, सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत
X

 Lakhimpur Kheri BBL Inter College News

Lakhimpur Kheri News: खीरी जनपद के ईसानगर क्षेत्र स्थित खमरिया कस्बे के बीबीएलसी इंटर कॉलेज में एनसीसी लेने का सपना देख रहे छात्रों का मनोबल उस समय टूट गया जब 11वीं कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया के बीच ही केवल 36 छात्रों के बीच एनसीसी चयन कर प्रक्रिया पूरी कर दी गई। छात्रों को चयन प्रक्रिया की जानकारी दी गई थी कि वे 15 जुलाई तक फॉर्म भरें और 18 जुलाई को कॉलेज में चयन प्रक्रिया में भाग लें। लेकिन इससे 6 दिन पहले ही, यानी 12 जुलाई को ही एनसीसी की जिला टीम द्वारा चयन कर लिया गया, जिससे अधिकांश छात्रों को मौका ही नहीं मिला।

कॉलेज के एएनओ (एनसीसी अधिकारी) अवनींद्र वर्मा ने बताया कि उन्होंने 15 जुलाई तक फॉर्म जमा करने और 18 जुलाई को चयन प्रक्रिया आयोजित करने की सूचना कॉलेज परिसर में चस्पा की थी। लेकिन जिला स्तर से आई एनसीसी टीम ने 12 जुलाई को ही चयन कर प्रक्रिया समाप्त कर दी। इस प्रक्रिया में केवल 36 छात्रों को शामिल किया गया, जिनमें से 27 (18 छात्र व 9 छात्राएं) का चयन हुआ।

छात्रों ने बताया कि उन्होंने विशेष रूप से एनसीसी की सुविधा को देखते हुए अपने घर से दूर खमरिया में एडमिशन लिया था। कई छात्राओं ने यह भी कहा कि उन्होंने पास के स्कूल छोड़कर 20 किलोमीटर दूर इस कॉलेज में नामांकन लिया था, ताकि एनसीसी में भाग ले सकें। लेकिन तय तिथि से पहले चयन प्रक्रिया पूरी हो जाने से वे अवसर से वंचित रह गए।

शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज

मायूस छात्रों ने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज की है और चयन प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्हें उम्मीद है कि शासन-प्रशासन इस पर उचित संज्ञान लेगा।

जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते दिखे अधिकारी

कॉलेज के शिक्षकों ने बताया कि कक्षा 11 में एडमिशन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हुई थी और अब तक 350 से अधिक छात्रों का नामांकन हो चुका है। पिछले वर्षों में एनसीसी चयन प्रक्रिया अगस्त में होती थी, लेकिन इस बार जिला एनसीसी टीम ने 12 जुलाई को ही भर्ती कर दी, जिससे ज्यादातर छात्र इसमें शामिल ही नहीं हो सके।

एनसीसी के जिला कमांडेंट कर्ण सिंह ने कहा कि उन्हें 12 जुलाई को चयन की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश मिला था। जब टीम कॉलेज पहुंची तो केवल 36 छात्र उपस्थित थे, जिनमें से 27 का चयन कर लिया गया। बाकी छात्रों को चयन की अलग तिथि बताने की जिम्मेदारी कॉलेज के एएनओ की थी।

निष्कर्ष:

एनसीसी कमांडेंट और एएनओ के बीच तालमेल की कमी के चलते दर्जनों योग्य छात्र-छात्राएं चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके। अब देखना यह है कि सीएम पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायतों पर प्रशासन किस तरह से कार्रवाई करता है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!