UP B.Ed Counselling 2025: आज से शुरू हुई यूपी बीएड काउंसलिंग की प्रक्रिया, ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार, नहीं होगी रैंक की बाध्यता

UP B.Ed Counselling 2025: यूपी में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए कांउसलिंग शुरू हो गई है। जानें जरूरी डॉक्यूमेंट्स और पूरी कांउसलिंग प्रक्रिया के बारे में।

Sonal Verma
Published on: 30 July 2025 4:32 PM IST
UP B.Ed Counselling 2025
X

UP B.Ed Counselling 2025

UP B.Ed Counselling 2025: बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए उत्तर प्रदेश बीएड काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। यूपी बीएड एग्जाम का रिजल्ट 16 जून 2025 को जारी किया गया था। इसके बाद से एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का इंतजार कर रहे थे। यूपी बीएड काउंसलिंग में इस बार दो चरणों में प्रदेश की लगभग 2.30 लाख सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग की जाएगी। खास बात यह है कि इस वर्ष रैंक की बाध्यता समाप्त कर दी गई है, यानी पहली ही काउंसलिंग में किसी भी रैंक का अभ्यर्थी भाग ले सकता है।

इतनी होगी काउंसिंग फीस (UP B.Ed Counselling 2025 Fee)

यूपी बीएड काउंसलिंग 2025 प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 750 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क और सीट स्वीकृति के लिए 5,000 रुपए का शुल्क देना होगा। इस हिसाब से अभ्यर्थियोंको कुल 5750 रुपए फीस के तौर पर देनी होगी। यदि किसी अभ्यर्थी को सीट आवंटित नहीं होती है, तो 5000 रुपए का अग्रिम कॉलेज शुल्क उसी के बैंक खाते में रिफंड (वापसी) कर दिया जाएगा, जो उसने पंजीकरण के समय शुल्क भुगतान हेतु उपयोग किया था।

ये है यूपी बीएड काउंसलिंग शेड्यूल (UP B.Ed Counselling Schedule 2025)

- पंजीकरण शुरू-------31 जुलाई, पूर्वाह्न 11 बजे से

- कॉलेज विकल्प भरना शुरू-------1 अगस्त से

- प्रथम चरण काउंसलिंग-------1 अगस्त से 12 अगस्त तक

- सीट आवंटन (1st चरण)-------13 अगस्त

- फीस भुगतान व रिपोर्टिंग-------25 अगस्त तक

- द्वितीय चरण पंजीकरण-------27 अगस्त से

- कॉलेज विकल्प (2nd चरण)-------28 से 30 अगस्त

- सीट आवंटन (2nd चरण)-------1 सितंबर

- फीस भुगतान व रिपोर्टिंग-------2 से 4 सितंबर तक

- पूल काउंसलिंग-------6 से 12 सितंबर

-डायरेक्ट एडमिशन पंजीकरण शुरू-------13 से 26 सितंबर

काउंसलिंग के लिए ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी (UP B.Ed Counselling Important Documents)

- यूपी बीएड जेईई 2025 स्कोरकार्ड

- हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की मार्कशीट और प्रमाण पत्र

- काउंसलिंग कॉल लेटर / रैंक कार्ड

- चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल/कॉलेज से)

- निवास प्रमाण पत्र

- पासपोर्ट साइज फोटो

- पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर आईडी / अन्य मान्य सरकारी आईडी)

- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

- आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने आयोजित किया एग्जाम

यूपी बीएड एग्जाम 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 15 फरवरी से शुरु होकर 30 अप्रैल तक चला था। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा एक जून को प्रदेश के 69 जिलों में 751 परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। परिणाम 17 जून को घोषित हुए थे, जिसमें 3.04 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। हालांकि, काउंसलिंग प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन यह अब 20 दिन की देरी से 30 जुलाई से आरंभ हो गई है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!