JEECUP Counselling 2025: आ गया यूपी पॉलिटेक्निक जेईईसीयूपी काउंसलिंग का शड्यूल, इस दिन से शुरू होगी चॉइस फिलिंग

JEECUP Counselling 2025: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए कांउसलिंग शेड्यूल जारी हो गया है। यहां देखें पूरा कार्यक्रम

Sonal Verma
Published on: 24 Jun 2025 2:48 PM IST
JEECUP Counselling 2025: आ गया यूपी पॉलिटेक्निक जेईईसीयूपी काउंसलिंग का शड्यूल, इस दिन से शुरू होगी चॉइस फिलिंग
X

JEECUP Counselling 2025: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परीषद द्वारा उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित जेईईसीयूपी एग्जाम का परीणाम आने के बाद आज कांउसलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, राउंड 1 की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 27 जून 2025 से आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर शुरू होगी। वहीं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्सों के विकल्प भरने की अंतिम तारीख 3 जुलाई 2025 निर्धारित की गयी है। इसके बाद, राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम को 3 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी समय रहते विकल्प भरें। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को पंजीकरण करना होगा, शुल्क भुगतान करना होगा, फिर सीट आवंटन और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा। सीटों का आवंटन JEECUP 2025 की कट-ऑफ के आधार पर किया जाएगा।

दो चरणों में होगी कांउसलिंग

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए कांउसलिंग दो चरणों में संपन्न की जायेगी। दोनो चरणों का विवरण इस प्रकार है-

- पहला चरण- इसमें तीन राउंड होंगे, जिसमें सभी पात्र अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।

- दूसरा चरण- यह एक विशेष चरण होगा इसे अल्पसंख्यक संस्थानों में आरक्षित कोटे की सीटों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें दो राउंड होंगे। यह प्रक्रिया विशेष रूप से मुस्लिम/अल्पसंख्यक संस्थानों की सीटों को भरने के लिए होगी। इसमें वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जो जेईईसीयूपी 2025 एग्जाम में ग्रुप A,B,C,D,G,H,I,K1K8 और L पास किया हो।

सीट आवंटन के बाद की प्रक्रिया

अभ्यर्थियों को जेईईसीयूपी 2025 (JEECUP 2025 Counselling Seat Allotment) कांउसलिंग में फ्लोट या फ्रीज विकल्प में से किसी एक का चयन करना जरूरी होगा। यदि कोई अभ्यर्थी भविष्य में बेहतर विकल्प की उम्मीद रखते हुए "फ्लोट" करता है, तो वह अगले राउंड में भाग ले सकता है। वहीं, "फ्रीज" विकल्प का चयन करने का अर्थ है कि अभ्यर्थी आवंटित सीट को स्वीकार कर रहा है और अब वह आगे के राउंड में भाग नहीं लेगा।

इतनी लगेगी फीस (JEECUP 2025 Counselling Fee)

फ्लोट या फ्रीज किसी भी विकल्प को चुनने के बाद अभ्यर्थी को 3000 रुपये सीट एक्सेप्टेन्स शुल्क और 250 रुपये काउंसलिंग शुल्क, कुल 3250 रुपये ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करना होगा। फ्रीज विकल्प चुनने वालों को फिर निर्धारित तिथि पर जिले के सहायता केंद्र पर दस्तावेज सत्यापन के लिए जाना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी को आवंटित संस्था में रिपोर्ट कर शेष शुल्क जमा कराना होगा, तभी उसकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!