Advertisement
TRENDING TAGS :
Allahabad University Result: एयू में एडमिशन का रास्ता साफ! जारी हुआ पीजीएटी 2025 रिजल्ट, यहां से करें चेक
PGAT 2025 Result: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने पीजी एडमिशन के लिए पीजीएटी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया हैा
PGAT 2025 Result
PGAT 2025 Result: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आयोजित पीजीएटी 2025 का परीणाम घोषित कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए एयू में पोस्ट ग्रेजुएशन के 26 कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा। इसमें पीजीएटी-2 के तहत संचालित 23 कोर्स और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेसनल स्टडीज (IPS) के तीन कोर्स शामिल हैं। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं ।
यहां से होगी काउंसलिंग ( Allahabad University PGAT 2025 Counselling)
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पीजीएटी 2025 एग्जाम में पास हुए अभ्यर्थियों की कांउसलिंग समर्थ पोर्टल के माध्यम से होगी।
ये हैं पीजीएटी 2025 टॉपर्स
पीजीएटी-2 के तहत एमएससी एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री एंड सॉयल साइंस में रजनीकांत (212 अंक), MSc एग्रीकल्चर एंटोमोलॉजी में आर्यन कुमार (207.9 अंक), एमपीएड में मुनेंद्र यादव (206 अंक), MSc फूड एंड न्यूट्रिशन में प्रतिभा यादव ने 220 अंक हासिल करके टॉप किया है। जबकि MSc बायोकेमिस्ट्री में खुशी केशरवानी (214 अंक), एमएससी इन एग्रीकल्चरल बॉटनी में स्मृति मौर्या (200 अंक) और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में अब्दुल समद (200 अंक) ने टॉप किया है।
इसके आलावा,एमए इन फिल्म थिएटर में कुमार अभिनव ने 194 अंक, एमए मास कॉम में संतोष यादव ने 193.2 अंक, अप्लाइड जियोलॉजी (अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस) में सिद्धि तिवारी ने 192 अंक, एमएफए में आरती ने 188 अंक, बीएड में अमित यादव ने 182 अंक, एमएससी बायोइन्फॉर्मेटिक्स में विश्वेंद्र प्रताप सिंह ने 180 अंक, एमएड में सोनाली जायसवाल ने 178 अंक, एमए गांधियन थॉट एंड पीस स्टडीज में वेद प्रकाश चौधरी 176.7 अंक के साथ टॉप किया है।
1 / 5
पीजीएटी 2025 परिणाम को देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट कहां चेक करना होगा? -
See Source Article Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!