ध्यान दें! UPPSC RO/ARO Exam में नकल गैंग पर रहेगी पैनी नजर, इन गाइडलाइन्स को करना होगा फॉलो

UPPSC RO/ARO Exam 2025: कल आयोजित होने वाली यूपीपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Sonal Verma
Published on: 26 July 2025 5:03 PM IST
UPPSC RO/ARO Exam 2025
X

UPPSC RO/ARO Exam 2025

UPPSC RO/ARO Exam 2025: प्रदेशभर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा शनिवार, 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी। अगर आप इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ये आपके लिए एक जरूरी खबर है। इस बार UPPSC के RO/ARO एग्जाम को नकलविहीन कराने के लिए कड़े इंतजाम किये गये हैं साथ ही अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स का भी पालन करना होगा। इस परीक्षा में 10.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

आयोग ने राज्य के सभी 75 जिलों में कुल 2382 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड के साथ (UPPSC RO ARO Exam 2025 Admit Card) सुबह 8:00 बजे से परीक्षा केंद्रों में एंट्री देना शुरू होगा और 8:45 बजे के बाद एंट्री पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पहले केंद्र पहुंचना अनिवार्य है। बात करें एग्जाम की लास्ट मिनट प्रिपरेशन (UPPSC RO ARO Exam 2025 Last Minute Preparation Tips) की तो ऐसे में पूराने प्रश्न पत्रों को हल (UPPSC RO ARO Previous Year Paper Download PDF) करने से अभ्यर्थियों की तैयारी और मजबूत होती है।

नकलियों पर होगी नजर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा की निष्पक्षता, पार्दर्शिता बनाए रखने और नकलचियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए STF (स्पेशल टास्क फोर्स), खुफिया एजेंसियों और पुलिस को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा से पहले सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी के निर्देश STF को दिए गए हैं। इसके साथ इस बार कोई गड़बड़ ना हो इसलिए, पुराने पेपर लीक और नकल से जुड़े आरोपियों के खिलाफ सतत निगरानी की जा रही है।

एग्जाम सेंटर पर ये होंगे सुरक्षा प्रबंध

पुलिस बल सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेगा, जो परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अभ्यर्थियों की गहन तलाशी (फ्रिस्किंग) करेगा ताकि कोई भी आपत्तिजनक नकल या अन्य सामग्री लेकर अंदर न जा सके। इसके अलावा गोपनीय बंडलों की ट्रेजरी से निकासी से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं के डिस्पैच तक पूरे प्रोसेस में सशस्त्र गार्ड और वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी अनिवार्य की गई है। यदि परीक्षा के दौरान कोई भी अभ्यर्थी या व्यक्ति अनुचित साधनों के प्रयोग में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

तैनात रहेंगे नोडल अधिकारी

आयोग और एसटीएफ के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए परीक्षा के दिन एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित किया जाएगा। इसके अलावा हर जिले में पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक स्तर के नोडल अधिकारी की प्रत्यक्ष निगरानी रहेगी।

ये है एग्जाम पैटर्न (UPPSC RO/ARO Exam Pattern 2025)

UPPSC RO/ARO एग्जाम में कुल 200 प्रश्न होंगे जिसमें सामान्य अध्ययन के 140 और सामान्य हिंदी के 60 प्रश्न शामिल हैं। इस प्रश्नों को हल करने के लिए OMR Sheet दी जायेगी। प्रत्येक परीक्षार्थी को तीन रंगों वाली OMR शीट दी जाएगी। मूल प्रति- गुलाबी, संरक्षित कॉपी- हरी, अभ्यर्थी कॉपी नीली होगी। इन शीटों को विशेष टेम्पर-प्रूफ लिफाफों में पैक किया जाएगा।

नेगेटिव मार्किंग से बचें (UPPSC RO/ARO Exam 2025 Negative Marking)

इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसलिए अभ्यर्थियों को उन्हीं प्रश्नों के उत्तर देना चाहिए जिनके उत्तर उन्हें आते हैं। इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी।

UPPSC RO/ARO एग्जाम गाइडलाइन्स (UPPSC RO/ARO Exam 2025 Important Guidelines)

- परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।

- केवल केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व आयोग अधिकारी ही मोबाइल रख सकते हैं।

- चेहरे को ढककर (घूंघट, मास्क आदि से) परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

- कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी परीक्षा के दो घंटे पहले रैंडम तरीके से तय की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!