×

Jhansi News: झांसी में 27 जुलाई को RO/ARO परीक्षा, प्रशासन ने की कड़ी तैयारियां

Jhansi News: मंगलवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा.) परीक्षा 2023 की तैयारी के संबंध में केंद्र व्यवस्थापकों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट व अन्य सभी संबंधितों के साथ बैठक आहुत की गई।

Gaurav kushwaha
Published on: 22 July 2025 6:52 PM IST
Jhansi News: झांसी में 27 जुलाई को RO/ARO परीक्षा, प्रशासन ने की कड़ी तैयारियां
X

झांसी में 27 जुलाई को RO/ARO परीक्षा, प्रशासन ने की कड़ी तैयारियां  (photo: social media )

Jhansi News: अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में 27 जुलाई 2025 (रविवार) को उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी(प्रा0) की परीक्षा 27 जुलाई 2023 को होने जा रही है। यह परीक्षा 43 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसकी तैयारी शुरु हो गई है। इस परीक्षा में 18984 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

मंगलवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा.) परीक्षा 2023 की तैयारी के संबंध में केंद्र व्यवस्थापकों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट व अन्य सभी संबंधितों के साथ बैठक आहुत की गई। इस अवसर पर उप्र लोक सेवा आयोग के परीक्षा समन्वयक डी के सिंह उपस्थित रहे।

समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा०)-2023 का आयोजन जनपद के कुल 43 परीक्षा केन्द्रों पर 27 जुलाई 2025 (रविवार) को पूर्वान्ह 09:30 बजे से 12:30 बजे अपरान्ह तक सम्पन्न होनी है। समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा हेतु जनपद के 43 परीक्षा केंद्रों पर कुल 18984 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क

अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने निर्देश दिए के रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाए ताकि परीक्षा देने हेतु आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने के लिए उचित मार्गदर्शन किया जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग को भी निर्देशित किया की परीक्षार्थियों को किसी भी दशा में समस्या परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में समस्या न हो उसके लिए परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होगी।परीक्षा की शुचिता भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बैठक में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सहायक पर्यवेक्षक वीरेन्द्र कुमार एवं अतुल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित नियुक्त सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य सभी परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!