×

Gorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं 4 जुलाई से, कार्यक्रम जारी

Gorakhpur News: कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि बड़ी संख्या में आवेदन और कड़ी प्रतिस्पर्धा से परिसर को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं मिलेंगी।

Purnima Srivastava
Published on: 26 Jun 2025 8:29 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News (Social Media image)

Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र की प्रवेश परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होंगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम आज घोषित कर दिया गया। परीक्षा कार्यक्रम कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि बड़ी संख्या में आवेदन और कड़ी प्रतिस्पर्धा से परिसर को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं मिलेंगी।

विश्वविद्यालय में प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया कल 25 जून को खत्म हो गई थी। जिसमें स्नातक एवं परास्नातक के पाठ्यक्रमों की लगभग दस हजार सीटों के लिए 34 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। स्नातक पाठ्यक्रमों में सबसे ज्यादा 4521 आवेदन बीए ऑनर्स के लिए आए हैं जबकि परास्नातक पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक 2982 आवेदन एलएलबी के लिए आए हैं। विज्ञान संकाय के विषयों में पीजी के सर्वाधिक 850 आवेदन जूलॉजी में हैं जबकि कला संकाय में सबसे ज्यादा 461 आवेदन राजनीति विज्ञान विषय में आए हैं। इसके अलावा एम कॉम में 756, एमबीए में 694 , एमएससी कृषि में 503 तथा एमएड में 421 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने बताया कि गोरखपुर में बेहतर शैक्षणिक माहौल से भी फोरम में रैंकिंग में सुधार हुआ है। शिक्षा का स्तर सुधरने से पूर्वांचल समेत आसपास के जिले के छात्र-छात्राएं भी प्रवेश के लिए आ रहे हैं।

बीएससी बायोलॉजी में कड़ा मुकाबला

सबसे कड़ा मुकाबला बीएससी बायोलॉजी के लिए है, जहां एक सीट के लिए 23 अभ्यर्थी प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसी तरह एलएलएम की 36 सीटों के लिए 778 आवेदन हैं यानी एक सीट के लिए 22 आवेदक स्पर्धा करेंगे। ऐसी कड़ी प्रतिस्पर्धाएं और भी कई पाठ्यक्रमों के लिए है मसलन एमएससी जूलॉजी में एक सीट पर 14, बीएससी एमएलटी में एक सीट पर 10, बी फॉर्म में हर सीट पर 9, एलएलबी, बीबीए और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में हर सीट पर 8 अभ्यर्थियों के बीच कड़ी स्पर्धा होगी।

प्रमुख स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन

बीए 4521

बीएससी बायोलॉजी 3386

बीए एलएलबी 2373

बीकॉम 2271

बीएससी गणित 1904

बीसीए 1488

बीएससी कृषि 1465

बीटेक 1294

बीबीए 1195

बीफार्म 939

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story