Jhansi News: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा 29 जून को, नकल पर सख्ती और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Jhansi News: कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित बैठक में आयोग के सचिव सुरेश चंद्र ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा में नकल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Gaurav kushwaha
Published on: 26 Jun 2025 8:11 PM IST
UP Subordinate Services Selection Commission Exam on June 29
X

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा 29 जून को, नकल पर सख्ती और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद (Photo- Newstrack)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-III मुख्य परीक्षा (लिखित) 29 जून 2025 को झांसी में आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एक पाली में नगर के 24 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। इस परीक्षा में 10,848 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित बैठक में आयोग के सचिव सुरेश चंद्र ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा में नकल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डुप्लीकेट परीक्षार्थियों की एंट्री रोकने के लिए एडमिट कार्ड की सख्ती से जांच के आदेश दिए गए हैं।

प्रमुख निर्देश और व्यवस्थाएँ

• सभी स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

• सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे (वॉइस रिकॉर्डर सहित), विद्युत, पेयजल, शौचालय और रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

• परीक्षा केंद्रों पर किसी कर्मचारी को मोबाइल फोन लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

• महिला परीक्षार्थियों की तलाशी केवल महिला स्टाफ द्वारा ली जाएगी और उनका सामान सुरक्षित रखने की निःशुल्क व्यवस्था केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करेंगे।

• परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था के लिए एसपी सिटी से अनुरोध किया गया है।

प्रशिक्षण और समीक्षा

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा, सतीश कुमार सिंह, मिलन गुप्ता और मयूर गर्ग ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और अन्य व्यवस्थाओं पर प्रशिक्षण दिया।

उपस्थित अधिकारी

अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा, उपायुक्त मनरेगा शिखर कुमार श्रीवास्तव समेत सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक बैठक में मौजूद रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!