TRENDING TAGS :
UP Police SI Bharti 2025 के एग्जाम के लिए ऐसे करेंट अफेयर्स के सवाल हो सकते हैं गेम चेंजिंग
UP Police SI Bharti 2025: यूपी एसआई भर्ती के लिए करेंट अपयेर्स की करें तैयारी।
UP Police SI Current Affairs 2025
UP Police SI Bharti 2025: हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है जिसकी लास्ट डेट 11 सितंबर 2025 है। भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। इस एग्जाम में करेंट अफेयर्स के सवाल भी आते हैं। आइये देखें आपको किस तरह के करेंट अफेयर्स के सवालों को तैयार करना होगा।
प्रश्न 1. वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक (AQLI) 2025 रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में वायु गुणवत्ता में गिरावट के कारण जीवन प्रत्याशा में 8.2 वर्ष की कमी दर्ज की गई है?
A. गुजरात
B. दिल्ली
C. बिहार
D. राजस्थान
जवाब – दिल्ली. रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को जीवन प्रत्याशा में 8.2 साल की कमी के साथ सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ता है। बिहार के निवासियों की जीवन प्रत्याशा 5.6 साल कम हो जाती है। हरियाणा के निवासियों की जीवन प्रत्याशा 5.3 साल कम हो जाती।
प्रश्न 2. स्वर्णमुखी नदी के बचाव और पुनरुद्धार के लिए तिरुपति शहरी विकास प्राधिकरण (TUDA) द्वारा शुरू की गई विशाल योजना का नाम क्या है?
A. ऑपरेशन स्वर्ण
B. ऑपरेशन प्रकृति
C. ऑपरेशन कल्याणी
D. ऑपरेशन तिरुपति
जवाब – तिरुपति शहरी विकास प्राधिकरण (TUDA) ने ऑपरेशन स्वर्ण (नदी और नाला जागरूकता के लिए स्वर्णमुखी जल निकाय कार्रवाई) शुरू किया है. इस योजना का उद्देश्य स्वर्णमुखी नदी को भूमि हड़पने वालों से बचाना
प्रश्न 3. टाइफॉन मिसाइल प्रणाली किस देश द्वारा विकसित की गई थी?
A. भारत
B. चीन
C. संयुक्त राज्य अमेरिका
D. फ्रांस
जवाब – संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान एक संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान टाइफॉन मिसाइल प्रणाली विकसित की गई थी।
प्रश्न 4. नए अध्ययन के अनुसार, दिल के दौरे की दीर्घकालिक रोकथाम के लिए एस्पिरिन से ज़्यादा प्रभावी कौन सी दवा हो सकती है?
A. मेटफ़ॉर्मिन
B. क्लोपिडोग्रेल
C. आइबुप्रोफ़ेन
D. हेपरिन
जवाब – क्लोपिडोग्रेल. दशकों तक एस्पिरिन दिल के दौरे और स्ट्रोक को रोकने की मुख्य दवा रही है। यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी कांग्रेस में प्रस्तुत और द लैंसेट में प्रकाशित एक नए अध्ययन से पता चलता है कि रक्त को पतला करने वाली एंटीप्लेटलेट दवा, क्लोपिडोग्रेल, अधिक प्रभावी हो सकती है।
प्रश्न 5. श्रीविल्लिपुथुर-मेघमलाई बाघ अभयारण्य (SMTR) किस राज्य में स्थित है?
A. तमिलनाडु
B. आंध्र प्रदेश
C. महाराष्ट्र
D. ओडिशा
जवाब – A (तमिलनाडु). तमिलनाडु के थेनी जिले में स्थित श्रीविल्लिपुथुर-मेघमलाई बाघ अभयारण्य (SMTR) के अंदर हाल ही में अनाधिकृत सड़क निर्माण और मरम्मत को लेकर चिंताएं जताई गई थीं। इसे फरवरी 2021 में श्रीविल्लिपुथुर ग्रिज़ल्ड स्क्विरल वन्यजीव अभयारण्य और मेगामलाई वन्यजीव अभयारण्य को मिलाकर बनाया गया था।
प्रश्न 6. यूपी में कितनी नदियां हैं?
A. 10
B. 40
C. 30
D. 50
जवाब – सी (30). यूपी में कुल करीब 30 नदियां हैं, जिसनें गंगा, यमुना गोमती, घाघरा, गंडक, रामगंगा, चंबल, बेतवा, केन आदि शामिल हैं।
प्रश्न 7. यूपी में गंगा नदी कितने जिलों से होकर गुजरती है?
A. 40
B. 75
C. 60
D. 28
जवाब – डी (28). यूपी में गंगा नदी कुल 28 जिलों से होकर गुजरती है।
प्रश्न 8. यूपी में सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा है?
A. ग्रेटर नोएडा
B. प्रयागराज
C. लखनऊ
D. कानपुर
जवाब – सी ( लखनऊ). यूपी में मौजूदा समय में सबसे बड़ा एयरपोर्ट लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। हालांकि, जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भविष्य में भारत और एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा।
यूपी एसआई वैकेंसी के लिए योग्यता (UP Police SI Vacancy 2025 Eligibility Criteria)
भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करते हुए आपके पास स्नातक की डिग्री या मार्कशीट होनी जरूरी है। जो अभ्यर्थी अभी ग्रेजुएशन कर रहे हैं यानी ग्रेजुएशन में Appearing हैं, वे इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।
यूपी एसआई वैकेंसी 2025 सैलरी (UP Police SI Vacancy 2025 Salary)
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान पे बैण्ड 9300-34800 व ग्रेड पे-4200 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!