शानदार सरकारी नौकरी ! यूपीएससी लेक्चरर और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पदों पर आवेदन शुरू, यहां पूरी डिटेल

UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी की ओर से लेक्चरर और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पदों पर शानदार वेकैंसी आयी है।

Sonal Verma
Published on: 25 Aug 2025 5:22 PM IST
UPSC Recruitment 2025
X

UPSC Recruitment 2025

UPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से लेक्चरर और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पदों पर शानदार वेकैंसी निकाली गयी है। जो भी कैंडिडेट्स इन पदों की पात्रता को पूर्ण करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आप 11 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

UPSC इस भर्ती में लेक्चरर (UPSC Lecturer Vacancy 2025) और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (UPSC Public Prosecutor Vacancy 2025) के कुल मिलाकर 84 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। जिसमें असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के 19 पद, पब्लिक प्रोसिक्यूटर के 25 पद और लेक्चरर के लिए कुल 40 पद हैं। लेक्चरर की श्रेणी में बॉटनी और जूलॉजी दोनों के लिए 8, केमिस्ट्री के लिए 8, फिजिक्स के लिए 6, सोश्योलॉजी और इतिहास दोनों के लिए 3, इकोनॉमिक्स के लिए 2, जबकि होम साइंस और साइकोलॉजी के लिए एक-एक पद आरक्षित हैं।

आवेदन करने की योग्यता (UPSC Recruitment 2025 Eligibility Criteria)

पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से लॉ की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा लेक्चरर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के साथ ही बीएड पास होना चाहिए। अभ्यर्थी पदानुसार शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा की विस्तृत डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट नोटिफिकेशन का पर अवश्य देख लें।

ऐसे करें आवेदन (UPSC Recruitment 2025 Apply Online)

-यूपीएससी भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर विजिट करें।

-वेबसाइट के होम पेज पर आपको ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS पर क्लिक करना है।

-अब आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है इसके आगे अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।

-मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करना है।

-इसके बाद निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करना है।

-अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस (UPSC Recruitment 2025 Application Fee)

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। एससी, एसटी, पीडब्यूबीडी एवं महिला अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेने के लिए निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकते हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!