BTSC Staff Nurse Exam Date 2025: बिहार स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की डेट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

BTSC Staff Nurse Exam Date 2025: बिहार स्टाफ नर्स भर्ती एग्जाम की डेट घोषित कर दी गई है। यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल?

Sonal Verma
Published on: 17 July 2025 6:49 PM IST
BTSC Staff Nurse Exam Date 2025
X

BTSC Staff Nurse Exam Date 2025

BTSC Staff Nurse Exam Date 2025: बिहार स्टाफ नर्स भर्ती 2025 में आवेदन करने वालों के लिए बड़ी खबर है। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ओर से बिहार स्टाफ नर्स भर्ती के एग्जाम की डेट जारी कर दी है। एग्जाम डेट की जानकारी BTSC की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

इस दिन होगा एग्जाम

BTSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति हेतु कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एग्जाम का आयोजन 30, 31 जुलाई, 1 और 3 अगस्त 2025 को किया जायेगा। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जायेगा। 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2025 को परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में होगी वहीं, 3 अगस्त 2025 को होने वाली परीक्षा केवल दूसरी शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी।


इतने पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती जरिये बीटीएससी की ओर से कुल 11389 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कुल पदों में से 35 फीसदी पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये है एग्जाम पैटर्न

बिहार स्टाफ नर्स भर्ती के एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट यानी कि दो घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। प्रश्न पत्र में सवाल जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (GNM) स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर पूछे जायेंगे।

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा। ध्यान रखें कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को जिन प्रश्नों का उत्तर न आता हो उस पर तुक्का लगाने से बचें।

जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड (BTSC Staff Nurse Exam Admit Card 2025 Release Date)

बिहार स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जायेगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!