CBSE Board: सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट के बाद विद्यार्थियों के लिए शुरू की टेली काउंसलिंग सेवा, मानसिक तनाव से उबरने में होगा मददगार

CBSE Board: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए सराहनीय पहल की जारी है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 15 May 2025 11:56 AM IST
cbse board
X

cbse board

CBSE Board: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेडरी एजूकेशन (सीबीएसई) के बीते 13 मई को 10वीं 12वी रिजल्ट 2025 घोषित कर दिये हैं। साल 2025 के सीबीएसई के 10वीं कक्षा के रिजल्ट में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। 10वीं में 95 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं लड़कों का रिजल्ट 92.63 फीसदी दर्ज किया गया। वहीं 12वीं कक्षा में कुल 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं।

सीबीएसई बोर्ड के अनुसार 12वीं की परीक्षा में 91 फीसदी से ज्यादा लड़कियों ने सफलता हासिल की है। सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए सराहनीय पहल की जारी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने की तिथि (13 मई) से लेकर 28 मई 2025 तक विद्यार्थियों के लिए टेली काउंसलिंग सेवा शुरू की गयी है।

इसके तहत विद्यार्थी निःशुल्क काउंसलर से बातचीत कर अपनी समस्याएं और उनका समाधान जान सकेंगे। टेली काउंसलिंग सेवा से विद्यार्थियों को न केवल मानसिक तनाव से उबरने में राहत मिलेगी। बल्कि उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में भी यह मददगार साबित होगा।

टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर विद्यार्थी कर सकेंगे परामर्श

सीबीएसई बोर्ड की ओर से शुरू किये गये टेली काउंसलिंग सेवा के तहत विद्यार्थी टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर संपर्क कर विशेषज्ञों से परामर्श कर सकते हैं। काउंसलर से विद्यार्थी प्रातःकाल आठ बजे से लेकर रात्रि दस बजे तक कॉल कर बातचीत कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर ऑपरेटर विद्यार्थियों के सामान्य सवालों का जवाब देंगे।

वहीं एक्सपर्ट काउंसलर और मनोवैज्ञानिक विद्यार्थियों की मानसिक समस्याओं को सुलझाने में सहायता करेंगे। सीबीएसई बोर्ड की ओर से छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए कुल 65 विशेषज्ञों को नियुक्त किया गया है। जिनमें से 51 भारत के विभिन्न हिस्सों और 14 अंतरराष्ट्रीय काउंसलर जिसमें नेपाल, जापान, सऊदी अरब, यूएई और कुवैत में सेवाएं दे रहे हैं। यह सभी काउंसलर छात्रों को रिजल्ट के बाद होने वाले तनाव, चिंता और आत्म-संदेह से उबरने में उनकी सहायता करेंगे। इसके साथ ही सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर भी विद्यार्थी परीक्षा तनाव से निपटने के टिप्स और हेल्पलाइन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

जुलाई में होगीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक 10वीं 12वीं कक्षाओं के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाए जुलाई माह में करायी जायेगीं। सीबीएसई की ओर से 12वीं के विद्यार्थियों को एक और 10वीं कक्षा के छात्रों को दो विषयों में सप्लीमेंट्री परीक्षाएं देने की अनुमति होगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story