CBSE Topper 2025: सावी जैन ने देश में टॉप कर बढ़ाया यूपी का मान, बनना चाहती हैं आईएएस

CBSE Topper 2025: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 में उत्तर प्रदेष के शामली जनपद की सावी जैन ने पूरे देष में टॉप कर मान बढ़ाया है। शामली के हनुमान रोड निवासी सावी जैन को 12वीं में 500 में से कुल 499 अंक अर्जित कर यूपी का गौरव बढ़ाया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 13 May 2025 2:41 PM IST
cbse topper 2025 savi jain
X

cbse topper 2025 savi jain

CBSE Topper 2025: सेंट्रल बोर्ड सेंकेडरी एजूकेशन (सीबीएसई) के 42 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का इंतजार आखिरकार मंगलवार को खत्म हो गया है। सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित हो चुका है। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार सुबह 12वीं का रिजल्ट घोषित किया और फिर उसके कुछ देर बाद 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 में उत्तर प्रदेश के शामली जनपद की सावी जैन ने पूरे देश में टॉप कर मान बढ़ाया है। शामली के हनुमान रोड निवासी सावी जैन को 12वीं में 500 में से कुल 499 अंक अर्जित कर यूपी का गौरव बढ़ाया है। सावी जैन शामली के स्कॉटिष इंटरनेषनल स्कूल की छात्रा हैं। सावी के पिता अंकित कुमार जैन फर्नीचर की दुकान चलाते हैं।

आईएएस बनना चाहती हैं सावी

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 में यूपी के शामली की सावी जैन ने देश में टॉप करने पर उनके परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सावी के परिजनों का कहना है कि वह बचपन से ही पढ़ाई में बेहद होशियार है। वहीं सावी ने 12वीं में टॉप करने के बाद अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि वह आगे भी अपनी पढ़ाई को मेहनत के साथ जारी रखेगीं।

उन्होंने कहा कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती हैं। 12वीं में टॉप करने पर सावी के स्कूल में भी उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

सावी का कहना है कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह देश में पहली रैंक हासिल करेगीं। उन्होंने परीक्षा में सफल होने के बाद रोजाना पांच से छह घंटे लगन से पढ़ाई की। सावी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के पहले लक्ष्य को मेहनत और लगन के दम पर पार कर लिया है। अब उनका अगला लक्ष्य आईएएस बनना है। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करेगीं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story