CUET UG 2025 Update: सीयूइटी यूजी की परीक्षा देने वाले हो जायें सावधान,एनटीए ने बदला परीक्षा का पैटर्न,यहां देखें पूरी जानकारी

CUET UG 2025 Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसने अचानक ही सीयूईटी यूजी परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किये हैं।13 से 16 मई के बीच हुई परीक्षा भी रद्द कर दी गयी है।

Newstrack Network
Published on: 20 May 2025 2:44 PM IST
CUET UG 2025 Update: सीयूइटी यूजी की परीक्षा देने वाले हो जायें सावधान,एनटीए ने बदला परीक्षा का पैटर्न,यहां देखें पूरी जानकारी
X

CUET UG 2025 Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसने अचानक ही सीयूईटी यूजी परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किये हैं।13 से 16 मई के बीच हुई परीक्षा भी रद्द कर दी गयी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने सीयूइटी यूजी 2025 के अकाउंटेंसी के पेपर के पैटर्न मुं कुछ बदलाव किये हैं। एनटीए की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, अब अकाउंटेंसी के पेपर में छात्रों के पास यूनिट 5 के प्रश्नों या यूनिट 5 के वैकल्पिक प्रश्नों के बीच चयन करने का विकल्प होगा जबकि शेष पेपर में कोई संधोधन या बदलाव नहीं किया गया है।13 मई 2025 से सीयूईटी यूजी की परीक्षा शुरू हुई थी।यह परीक्षा 3 जून तक चलेगी।

एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार यह संशोधित परीक्षा पैटर्न 22 मई से आयोजित होने वाली परीक्षा में लागू किया जाएगा। जो विद्यार्थी 13 से 16 मई के बीच अकाउंटेंसी के पेपर दे चुके हैं वे अपनी परीक्षा जारी रख सकते हैं या संशोधित पैटर्न के साथ फिर से परीक्षा दे सकते हैं।

इस परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जा रहा है। परीक्षा में 13 भाषाएं, 23 डोमेन सब्जेक्ट और एक सामान्य योग्यता परीक्षा सहित कुल 37 विषय शामिल हैं। इस बार सीयूईटी यूजी के लिए 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

यहां से मिलेगी पूरी जानकारी

स्टुडेंट्स अधिक जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और cuet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं साथ ही अन्य किसी भी समस्या के समाधान के लिए एनटीए की हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

इन केद्रों पर रद्द हुई परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रंगरेथ, श्रीनगर, काइट पॉलिटेक्निक, वावूसा, जम्मू और कश्मीर में 13 मई की दूसरी शिफ्ट और 14 मई की दोनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी है। 76 कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दी थी। अब नए सिरे से इस सभी कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड दोबारा जारी होंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story