NEET UG 2025 Answer Key: मेडिकल स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानें कब जारी होगी नीट की आंसर की

NEET UG 2025 Answer Key: डॉक्टर बनने की इच्छा लिए देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों का, आन्सर की के लिए इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

Newstrack Network
Published on: 19 May 2025 5:10 PM IST
neet answer key 2025
X

neet answer key 2025

NEET UG 2025 Answer Key: मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2025) में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है। एनटीए जल्द ही जल्द ही नीट यूजी 2025 की प्रोविजनल आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी कर सकता है।डॉक्टर बनने की इच्छा लिए देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों का, आन्सर की के लिए इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट यूजी 2025 की प्रोविजनल आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी कर सकता है। यह आंसर की नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जल्द ही जारी हो सकती है। आंसर की की सहायता से छात्र अपने संभावित अंक निकाल सकेंगें।

4 मई 2025 को नीट यूजी (NEET UG 2025) की परीक्षा देशभर में एक ही शिफ्ट में आयोजित करायी गयी थी। इस परीक्षा में लगभग 22 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद से ही छात्रों को इसकी आंसर की का बेसबरी से इंतजार था। ये इंतजार मई के अंत तक में खत्म होने की संभावना है।

हालंकि आंसर की जारी करने के लिए एनटीए की तरफ कोई आधिकारिक तिथि नहीं बतायी गयी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोविजनल आंसर की मई के अंत तक आ सकती है। इसके बाद छात्रों को अपने उत्तरों से मिलान कर संभावित स्कोर जानने का मौका मिलेगा। साथ ही, यदि किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति हो, तो NTA ऑब्जेक्शन विंडो भी खोलेगा, जिसमें छात्र अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे।

इस साल NEET UG की परीक्षा 4 मई 2025 को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में देशभर में कराई गई थी। परीक्षा में करीब 22 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया। इतने बड़े स्तर पर हुई परीक्षा के बाद अब सभी को उस आंसर की का इंतजार है, जो उनके आगे के मेडिकल एडमिशन के सपनों को तय करेगी।

कैसे करें आंसर की डाउनलोड

• उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं“NEET UG 2025 Provisional Answer Key” लिंक पर क्लिक करें

• अपनी डिटेल्स – एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सुरक्षा कोड डालें।

• आंसर की PDF स्क्रीन पर दिखाई देगी।

• उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

ऐसे दर्ज करें आपत्ति

• उम्मीदवार सबसे पहले neet.nta.nic.in पर लॉगिन करें।

• “Challenge to Answer Key” लिंक पर क्लिक करें।

• जिन सवालों पर आपत्ति है, उन्हें चुनें।

• सही प्रमाण या स्रोत अपलोड करें।

• निर्धारित शुल्क जमा करें और सबमिट करें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story