TRENDING TAGS :
UGC NET 2025 Result Date: कब जारी होगा यूजीसी नेट रिजल्ट 2025? सामने आयी संभावित तिथि! एनटीए ने जारी की आंसर की
UGC NET 2025 Result Date: रिजल्ट को लेकर अपडेट सामने आ रही है। जिसके तहत यह बताया जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 का ऐलान इसी माह कर दिया जाएगा।
UGC NET 2025 Result
UGC NET 2025 Result Date: यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट को लेकर अपडेट सामने आ रही है। जिसके तहत यह बताया जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 का ऐलान इसी माह कर दिया जाएगा। जुलाई माह के तीसरे या फिर अंतिम सप्ताह में यूजीसी नेट रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। हालांकि एनटीए की तरफ से नतीजों को लेकर कोई भी आधिकारिक तिथि की जानकारी नहीं दी गयी है।
यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 के परिणाम एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर किया जाएगा। रिजल्ट से संबंधित किसी भी अपडेट की जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप में रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ही घोषित होगा।
इन तिथियों को हुई थी यूजीसी नेट परीक्षा
यूजीसी नेट एग्जाम 2025 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 25, 26, 27, 28 एवं 29 जून को हुआ था। एग्जाम का आयोजन दो पालियों में कराया गया था। पहली पाली की परीक्षा प्रातः काल नौ से दोपहर 12 बजे तक हुई थी। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन अपरान्ह तीन बजे से लेकर सायं छह बजे तक हुआ था।
यूजीसी नेट आंसर की हो चुकी जारी
एनटीए की तरफ से छह जुलाई को यूजीसी नेट आंसर की जारी हो चुकी है। अभ्यर्थी इससे प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। साथ ही प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान अगर अभ्यर्थी किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वह 200 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 इस तरह चेक करें
यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद अभ्यर्थी सर्वप्रथम एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
ठसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट/ स्कोरकार्ड से संबंधित एक्टिव किये गये लिंक पर क्लिक करना होगा।
लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा। जिसमें अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करना होगा।
इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जायेगा। स्कोरकार्ड को अभ्यर्थी डाउनलोड जरूर कर लें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!